आदापुर के बरवा गांव में अगलगी में 200 घर जले
Advertisement
घटना. तेज पछिया हवा के साथ आग का तांडव, जिले में करीब 300 परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति को पहुंचा नुकसान
आदापुर के बरवा गांव में अगलगी में 200 घर जले घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू आदापुर : थाना क्षेत्र के बरवा गांव में रविवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना के कारण करीब 200 घर जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना के बाद से पूरे […]
घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
आदापुर : थाना क्षेत्र के बरवा गांव में रविवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना के कारण करीब 200 घर जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम में मच गया.
तेज हवाओं के बीच आग की लपेटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद भी आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं, स्थानीय लोगों के बीच डर का आलम ऐसा था कि लोग अपने घर का सामान घरों से निकालने का भी साहस नहीं कर पा रहे थे.
इधर, स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने के बाद भी घटना के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की शुरुआत खाना बनाने के दौरान हुई.
किसके घर से हुई इस बात का पता नहीं लग पाया है. जैसे ही आग अगल-बगल में फैली उसके बाद घरों में रखे गये घरेलू गैस में ब्लास्ट होने लगा और इसके बाद आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया. सामचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन जिनके आशियाने उजड़ गये थे, उनके सामने समस्या आ खड़ी हुई है. घटना में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
पीड़ितों को दी जायेगी हर संभव सहायता
स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने घटना के बाद गांव का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी लोग हल्के तौर पर घायल है उनके लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है. उनका घटनास्थल पर इलाज किया जा रहा है. जो भी गंभीर रूप से घायल है, उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. गांव में टेंट-लाइट की व्यवस्था की जा रही है. सरकारी स्तर पर लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मियाें को पीड़ित परिवार की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सभी पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे लोग
बरवा गांव में अगलगी की घटना के बाद पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की भी सक्रियता कम नहीं थी. मौके पर पहुंचे मुखिया व सरपंच के अलावा जदयू के रमेंद्र कुमार कुशवाहा, काशी पासवान, राजद के रमेश कुमार सिंह, परमानंद सहनी, दशई पासवान, जिला पार्षद प्रत्याशी मो नसीम अख्तर,
किशोरी पटेल ने पहुंच कर पीड़ितों को सांत्वना दी. इधर, घर जलने के बाद उनके छोटे-छोटे बच्चों को रोते-बिलखते देख सबकी आंखे भर जा रही थी कि आखिर उन मासूमों की जिंदगी अब खुले आसमान के नीचे कैसे कटेगी. घटनास्थल पर बीडीओ व सीओ की मौजदूगी नहीं होना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement