मोतिहारी : मोतिहारी ऑटो-रिक्शा चालक संघ ने मोतिहारी नगर परिषद द्वारा की गयी पार्किंग शुल्क में वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को हड़ताल किया. इस दौरान सुबह में गांधी चौक, छतौनी चौक, बुलाआ चौक, स्टेशन चौक व हॉस्पिटल रोड में ऑटो व रिक्शा का परिचालन बंद रहा और यात्री परेशान रहे. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. मौके पर संघ के अध्यक्ष शकील रजा, सचिव महेंद्र कुमार पटेल,
सह सचिव विक्की खां, मोनू खां, राजेंद्र कुमार, अजय बहादुर मिश्रा, प्रभात कुमार गुप्ता, ब्रजकिशोर सहनी, जातन पासवान, फिरोज रजा समेत बड़ी संख्या में ऑटो के चालक उपस्थित थे. अध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पार्किंग शुल्क में वृद्धि कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. बताया कि ठेकेदार से वार्ता हुई है और इस मामले का सुलझाने का आश्वासन दिया गया तब जाकर चालक माने.