रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की लचर व्यवस्था के विरोध में सोमवार को आक्रोशित हो गये. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के उपस्कर तोड़े व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट पर आगजनी कर विरोध जताया. वहीं, इसके बाद छात्रों ने समस्या के समाधान के लिए डीएम को आवेदन दिया है.
Advertisement
लचर व्यवस्था के विरुद्ध हंगामा
रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की लचर व्यवस्था के विरोध में सोमवार को आक्रोशित हो गये. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के उपस्कर तोड़े व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट पर आगजनी कर विरोध जताया. वहीं, इसके बाद छात्रों ने समस्या […]
मोतिहारी : जिला मुख्यालय के बरियारपुर स्थित रामेश्वर दास केडिया होमियाेपैथिक कॉलेज व हाॅस्पिटल की लचर व्यवस्था के खिलाफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने पहले कॉलेज में तोड़-फोड़ की. इसके बाद कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की तथा कॉलेज के गेट पर आगजनी कर अपना विरोध प्रकट किया.
आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के उपस्कर को तोड़ डाला. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने व्याप्त समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया. डीएम को दिये आवेदन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर मनमाने ढंग से तंग करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. डीएम को दिये आवेदन में कॉलेज की सरोज कुमारी, श्रुति साह, पूजा कुमारी, राजीव रंजन, संगीता कुमारी, विकास पांडेय, विपिन कुमार, राजीव कुमार, दिव्यानी, गोल्डी कुमारी, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कहा है कि कॉलेज में शिक्षा कार्य के लिए योग्य शिक्षकों की भारी कमी है.
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमाने ढंग से विभिन्न मद में शिक्षण शुल्क के नाम पर रुपये लेने, महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अपनी जिम्मेदारी नहीं लेने, प्रायोगिक कार्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के लिए मानसिक रूप से छात्र-छात्राओं को तंग करने का आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगाया है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में शुक्रवार से एक भी स्टाफ कॉलेज नहीं आया है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि वह अभी मूंगेर में हैं. उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. वह उनका इलाज करवा रहे हैं. शुक्रवार को कॉलेज में आने के बाद ही कुछ बता पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement