देसी शराब की बिक्री आज से बंद
विदेशी शराब की बिक्री सिर्फ शहर की निर्धारित दुकानों में
बिक्री पर रोक लगाने को प्रशासन तैयार
शराब न बने और न ही बिकेगी
देशी शराब को किया जाएगा नष्ट, विदेशी होंगी सील
बनाये गये नौ चेक पोस्ट
मोतिहारी : शराब की खरीद व बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और इस बाबत एक बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गुरुवार की दस बजे रात्रि से सभी शराब की दुकानें सील की जाएंगी और इसके लिए पूरे जिले में 41 टीम का गठन किया गया है. यह जानकारी जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से दी.
वे गुरुवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा कि अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गयी है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में हाइअर्ल्ट रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. नौ चेक पोस्ट बनाये गये हैं. दस बजे रात्रि के बाद शराब दुकानें सील की जाएगी और एक तरफ जहां बरामद देशी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया जाएगा वही दूसरी तरफ विदेशी शराब को सील किया जाएगा.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष : शराब की खरीदारी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में हर तरह की सूचनाओं का आदान प्रदान होगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटा कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे और गैर कानूनी कार्यों की सूचना प्राप्त करेंगे. सूचना के आधार पर कार्रवाई होगी. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06252-243019 है. 100 नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है. नियंत्रण कक्ष को काफी सशक्त बनाया गया है और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों के साथ-साथ 20 सिपाही तैनात रहेंगे. मोबाइल नंबर-8544420442 भी सक्रिय रहेगा. इस नंबर पर केवल मैसेज भेजने की सुविधा रहेगी. इनकामिंग कॉल नहीं होगा.
थाना स्तर पर बनाए गये हैं बैरियर : शराब पर रोक लगाने के लिए थाना स्तर पर बैरियर लगाये गये हैं. सभी थानाध्यक्षों को इस बाबत आवश्यक हिदायतें दी गयी है. जिसके क्षेत्र में किसी तरह की शिकायते मिलेंगी वहां के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
सीमाई क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर : सीमाई क्षेत्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. इस बाबत सभी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं और पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है. एसएसबी का भी सहयोग इसके लिए लिया जाएगा. शीघ्र एसएसबी के साथ इस बाबत बैठक की जाएगी.
मोटर बोट से नदियों व दियारा में होगी निगरानी: नदियों व दियारा क्षेत्रों में मोटरवोट से निगरानी की जाएगी. प्रशासन के पास अभी दो मोटरवोट उपलब्ध है. किसी तरह की सूचना मिलने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी.
मोतिहारी व रक्सौल में चलेंगी सरकारी दुकानें : अब केवल दो नगर परिषद क्षेत्रों में शराब की दुकानें चलेंगी. मोतिहारी में 17 व रक्सौल में तीन दुकानें रहेंगी. ये सभी दुकानें सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगी. सुबह दस बजे खुलेंगी जो रात्रि दस बजे बंद हो जाएंगी. सही दाम पर शराब मिलेगा. विधि-व्यवस्था के लिए सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे.
जिला स्तर पर 41 टीम का गठन कर शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. निर्देश के तहत छापेमारी वीडियोग्राफी के साथ की जायेगी.
मोतिहारी :राज्य में शुक्रवार स देसी व मसालेदार शराब की बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो जायेगी. वहीं, विदेशी शराब की बिक्री शहर में निर्धारित दुकानों पर हीं होंगी. वहीं, जिले में शराब बंद अभियान को सफल बनाने के लिए 41 छापेमार टीम का गठन कर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. सभी टीम में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल व वीडियोग्राफर होंगे. जिला उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि अभियान के तहत विदेशी शराब बरामद होने पर स्टॉक में लाया जायेगा
और देशी व मसालेदार शराब को नष्ट कर दिया जायेगा. अगर कहीं से किसी के द्वारा स्टॉक करने की सूचना मिलती है तो छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मोतिहारी व रक्सौल में खुलने वाली विदेशी शराब की दुकानों की सतत निगरानी की जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कहीं से अवैध चुलाई की खबर आती है तो छापेमारी की जायेगी. यहां बता दें कि सभी थानाध्यक्षों से पूर्व में ही विभाग के द्वारा लिखित रूप से मांगी गयी थी कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं होती है. ऐसे में अवैध शराब की बिक्री हुई तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे.