नप कर्मियों का रुका वेतन विकास कार्य भी प्रभावित
Advertisement
समस्या. इओ को डेढ़ माह बाद भी नहीं मिला है वित्तीय प्रभार
नप कर्मियों का रुका वेतन विकास कार्य भी प्रभावित इओ के कार्यकाल को डेढ़ माह पूरा होने के बाद भी अब तक उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. इससे शहरी क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सफाई एवं अन्य कार्यालय कार्य भी राशि के अभाव में प्रभावित हो रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी वेतन नहीं मिलने […]
इओ के कार्यकाल को डेढ़ माह पूरा होने के बाद भी अब तक उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. इससे शहरी क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सफाई एवं अन्य कार्यालय कार्य भी राशि के अभाव में प्रभावित हो रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी वेतन नहीं मिलने के कारण नप कर्मियों को हो रही है. वे आर्थिक बोझ तले दब गये हैं. ऐसे में होली पर्व कर्मियों के लिए फीका लगने लगा है.
मोतिहारी : रंग-गुलाल की होली इसबार मोतिहारी नगर परिषद कर्मियों के लिए फीका पड़ सकता है. कर्मियों को वेतन नहीं मिली तो होली उदास ही कटेगी. इनदिनों नप कर्मी फरवरी माह के वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहे हैं. आजकल में वेतन मिलने की उम्मीद में कर्मी पिछले डेढ़ माह से उधार लेकर काम चला रहे हैं.
इसके लिए कर्मियों ने साहूकार से मोटी ब्याज पर पैसा उधार लिया है. जिसे मार्च में वेतन मिलने के साथ ही चुका देने का वादा भी किया था, लेकिन मार्च माह के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी कर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है. ऊपर से होली पर्व भी सर पर है. वेतन भुगतान नहीं होने से एक तो लिए गये उदार को कर्मचारी चुकता नहीं कर पाये, जिसपर उन्हें मोटी ब्याज भरना पड़ रहा है. वहीं, फिर से मजबूरन उधार लेने की नौबत आ गयी है. होली पर्व का खर्च, आश्रितों का भरन-पोषण एवं बच्चों की शिक्षा कर्मियों को उधार लेने पर मजबूर कर दिया है. इसके लिए उन्हें मोटा ब्याज देना होगा. कर्ज लेने से कर्मियों को दोहरा नुकसान हो रहा है. कर्ज चुकाने के साथ वेतन मद्द में मिलने वाले पैसा का मोटी राशि ब्याज पर खर्च हो जायेंगे.
डेढ़ माह से जारी है प्रयास
जिलाधिकारी के आदेश पर विगत 10 फरवरी 2016 को चकिया नप इओ महेश्वर प्रसाद सिंह ने मोतिहारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार ग्रहण
किया. उनके कार्यभार संभालने के बाद ही नगर आवास एवं विकास
विभाग को वित्तीय प्रभार के लिए
पत्र लिखा गया, लेकिन करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी वित्तीय प्रभार की स्वीकृति विभाग द्वारा नहीं दी गयी है.
सफाई कार्य प्रभावित
इओ को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से कार्यालय कार्य सहित विकास
योजना एवं अन्य सफाई कार्य भी प्रभावित हो रहा है. राशि निकासी नहीं होने के अभाव में योजनाओं के पेमेंट पर भी ब्रेक लग गयी है. वहीं, कई ऐसे आवश्यक कार्यालय संबंधित कार्य भी पैसा के अभाव में नहीं हो रहे है.
डीएम से किया आग्रह
नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के तात्वावधन में संगठन के सचिव मदन राम, अध्यक्ष भरत राम, सुरेंद्र विद्यार्थी व विनय कुमार ने जिलाधिकारी से होली पर्व के मद्देनजर नप कर्मियों को फरवरी माह का वेतन भुगतान देने का मांग की है. आग्रह
करते हुए कहा है कि उनको मामले में हस्तक्षेप करते हुए विशेषाधिकार के तहत आर्थिक तंगी झेल रहे नप कर्मियों की दशा पर शीघ्र विचार करना चाहिए.
फरवरी का वेतन नहीं मिलने से मायूसी, फीकी होगी होली
पैसे के अभाव में खराब है जेसीबी व क्वांटी मशीन
सफाई कार्य के लिए नप के पास उपलब्ध जेसीबी एवं क्वांटी मशीन पैसा के अभाव में खराब पड़ी हुई है. स्वच्छता निरीक्षक नेजाम हुसैन बताते हैं कि जेसीबी के कुछेक सामान की खरीदारी पूर्व में हुई है, लेकिन पैसा के अभाव में शेष मशीनरी पार्ट्स की खरीदारी नहीं होने के कारण जेसीबी पिछले कई माह से खराब है. वहीं टाइमेन्स क्वांटी मशीन भी तकनीकी खराबी आने से पड़ी हुई है. दोनों मशीन के खराब होने से नाला की उड़ाही कार्य प्रभावित है.
माेटे ब्याज के कर्ज में दब रहे नप कर्मी
पैसा के अभाव में विकास एवं सफाई कार्य पर भी पड़ा असर
यूनियन ने डीएम से वेतन भुगतान को लगायी गुहार
प्रभार में फंसा मामला
नप कर्मियों को फरवरी माह का वेतन नहीं मिलने का मुख्य कारण है कि मामले का वित्तीय प्रभार में फंस कर रह जाना. नप में नव कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग तो हो गयी, लेकिन विभाग द्वारा अबतक वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा गया है. इस कारण कर्मियों के वेतन सहित कार्य भी प्रभावित है.
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद
डीएम के आदेश पर डेढ़ माह पूर्व इओ को प्रभार मिला. इसकी सूचना सरकार को देते हुए वित्तीय प्रभार के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन सरकार की कार्य संस्कृति से होली पर्व पर भी कर्मचारियों को वेतन से वंचित होना पड़ रहा है. जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है ऐसे में प्रभार नहीं मिलने से राशि का व्यय नहीं हो सका. वहीं विकास कार्य भी प्रभावित है.
प्रकाश अस्थाना, मुख्य पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement