अनुमोदित किये 5730 मतदान केंद्र
Advertisement
पंचायत चुनाव . वोटरों की सुविधा के लिए बनाये गये हैं 133 सहायक मतदान केन्द्र
अनुमोदित किये 5730 मतदान केंद्र अधिकतम दो किमी पर बनाये गये हैं पंचायत मतदान केन्द्र मोतिहारी : पंचायत चुनाव को ले जिला स्तर से भेजे गये मतदान केन्द्रों की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग ने अनुमादित कर दिया है . अनुमोदित सूची के अनुसारमूल मतदान केन्द्र 5597 और सहायक मतदान केन्द्र 133 बने हैं . […]
अधिकतम दो किमी पर बनाये गये हैं पंचायत मतदान केन्द्र
मोतिहारी : पंचायत चुनाव को ले जिला स्तर से भेजे गये मतदान केन्द्रों की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग ने अनुमादित कर दिया है . अनुमोदित सूची के अनुसारमूल मतदान केन्द्र 5597 और सहायक मतदान केन्द्र 133 बने हैं . इस प्रकार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 5730 है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वोटरों के लिए कोशिश की गई है कि प्रत्येक वार्ड में मतदान केन्द्र बने. लेकिन जहां सरकारी भवन की सुविधा नहीं मिली है वहां नहीं बन पाया है मतदान केन्द्र . जो मतदान केन्द्र बने हैं उसकी दूरी अधिकतम दो किमी है. ऐसे मतदान केन्द्र कम हीं होंगे .
सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र कल्याणपुर में : मतदान केन्द्रों की जो सूची जारी की गई है उसके अनुसार जिले के कल्याणपुर प्रखंड में सर्वाधिक 342,ढाका में 319 ,चिरैया में 318 और मोतिहारी प्रखंड में 279व चकिया में 245 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं . इसके अलावे सबसे कम मतदान केन्द्र पीपराकोठी में 88 और फेनहारा में 91 व बनकटवा में 142 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.
घोड़ासहन में चौथे दिन 169 प्रत्याशियों ने किया नामांकन :
घोड़ासहन : नामांकन के चौथे दिन 169 विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अलाउदीन अंसारी के अनुसार मुखिया पद पर विशुनपुर पंचायत से गीता देवी, झरोखर पंचायत से मेनू सिन्हा, श्रीपुर पंचायत से सुनरकली देवी, पुरनहिया पंचायत से सुभावती देवी, शारदा देवी, सुनिता देवी, पति देवी, रंजू देवी, रीना देवी, आलिया रूही, विजयी पंचायत से मोहमद ररफीउदीन, लौखान पंचायत से मनोज राम, राधिका देवी, धनराजी देवी, समनपुर पंचायत से मोहन साह, जमादार मिया, सरपंच पद के लिए कवैया पंचायत से नागेशवर कुमार, बगही भेलवा,
पंचायत से शांति देवी, कौशल्या देवी, पूनम देवी, लौखान पंचायत से राजेंद्र हजरा, घोड़ासहन दक्षिणी से सुमन देवी, पुनरहिया पंचायत से सीयाकांती देवी, रविना खातून, घोड़ासहन उत्तरी पंचायत से कमल किशोर, विजयी पंचायत से शेख तौहिद, पंचायत समिति पद के लिए श्रीपुर 8 से गोपाल प्रसाद, रिंकु कुमारी, उमानाथ प्रसाद यादव, शंभु सिंह, विजयी 13 से अबू तलहा, गुरमिया 17 से मनोज राम, गुरमिया 16 से वृजनंदन राय, घोड़ासहन उत्तरी 4 से जितेंद्र साह, राकेश यादव, अजय प्रसाद गुप्ता, पुनरहिया 9 से रागिनी देवी,
गोरी शंकर बैठा, पुनरहिया 10 से राम विलास सहा, कवैया 3 से रंभा देवी, सुनैना देवी, बगही भेलवा 15 से रामबाबू साह, बगही भेलवा 14 से लक्ष्मी देवी, रिया यादव, समनपुर 20 से नागनारायण राय, लौखान 18 से नजीबुन बेगम, प्रतिमा देवी, झरोखर 2 से श्रीपति देवी समेत 91 वार्ड सदस्य तथा 30 वार्ड पंच प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये.
ढाका में 415 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचा: ढाका: पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन शनिवार को 415 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 50 से संजय सिंह व दिलीप सर्राफ सहित नौ प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया.
वहीं मुखिया पद के लिए 48, पंचायत समिति पद के लिए 57, सरपंच पद के लिए 32,ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 241, ग्राम कचहरी पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी रामनाथ कुमार के समक्ष नामांकन का परचा भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement