पांच से स्पष्टीकरण व 51 को मिली निंदन सजा
Advertisement
लापरवाही पर पांच पुलिस अधिकारी निलंबित
पांच से स्पष्टीकरण व 51 को मिली निंदन सजा बेहतर करने वाले 12 पदाधिकारी हुए पुरस्कृत मोतिहारी : पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा में काफी खामिया मिली हैं. घोर लापरवाही के आरोप में एसपी जितेंद्र राणा ने पांच पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, पांच पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है, जबकि 51 […]
बेहतर करने वाले 12 पदाधिकारी हुए पुरस्कृत
मोतिहारी : पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा में काफी खामिया मिली हैं. घोर लापरवाही के आरोप में एसपी जितेंद्र राणा ने पांच पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, पांच पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है, जबकि 51 पदाधिकारियों को निंदन की सजा दी है. बेहतर कार्य करने वाले 12 पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया है.
एसपी ने बताया कि मलाही के दारोगा विनोद प्रसाद, पहाड़पुर के सुधीर पासवान, पकड़ीदयाल के
प्रमोद पासवान, कोटवा के नरेंद्र पासवान व कामेश्वर पासवान को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, अरेराज इंसपेक्टर अजय कुमार मिश्रा, केसरिया इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर संजीव शेखर झा, फेनहारा थानाध्यक्ष मंजर आलम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
जिनको निंदन की सजा दी गयी है, उसमें पहाड़पुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, संग्रामपुर के पंकज कुमार ठाकुर, पताही के अरुण कुमार, घोड़ासहन के राजेश कुमार, मेहसी के राजेश कुमार, महुआवा के कुमार वैभव, पलनवा के एजाज कैशर, नकरदेई के जयप्रकाश प्रसाद, अरेराज ओपी प्रभारी संतोष कुमार, शिकारगंज के राजेश कुमार के अलावे इत्येहार खान, विजय कुमार पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ राय, प्राण राय, इम्तेयाज खान, लालबाबू राय,
वीरेंद्र सिंह, दिवाकर यादव, जमील अहमद, रामबच्चन सिंह, एलके गुप्ता, विनय कुमार सिंह, रूपेश सिंह, एजाज अहमद खा, श्यामसुदन प्रसाद, कालेश्वर सिंह, विद्यानंद राम, विनोद शंकर राणा, विजय सिंह, सुबोध कुमार, रामचंद्र राम, श्याम नारायण प्रसाद, चंद्रभुषण प्रसाद, विजय पासवान व श्यामनारायण राणा को निंदन की सजा दी गयी.
बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत
बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में रक्सौल इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद, छौड़ादानों थानाध्यक्ष पंकज कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, तुरकौलिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास, रामगढ़वा थानाध्यक्ष कुमार रौशन, मधुबन के दारोगा सुरज प्रसाद, जमादार चंद्रभुषण प्रसाद, बसंत सिंह, निर्मल कुमार को पुरस्कृत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement