मोतिहारी : मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी जितेंद्र राणा ने पंचायत चुनाव की तैयारी व शराब बंदी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर टास्क सौंपा. उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर बूथों व भवनों का सत्यापन कर ज्यादा से ज्यादा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 व 116 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले दबंग लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध जिला बदल के लिए प्रस्ताव भेजे. वहीं वांछितों को चुनाव से पहले गिरफ्तार कर सलाखों में डाले, क्योंकि चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में फोर्स की कमी नहीं रहेगी.जितनी फोर्स चाहिए, उसकी रिपोर्ट बनाकर दे, ताकि मुख्यालय को भेजा जा सके. वहीं शराब बंदी पर विशेष जोड़ देते हुए एसपी ने कहा कि एक अप्रैल से देसी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगने जा रहा है. इसके लिए अभी से ही तैयार शुरू कर दे.
अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारियों की पहचान कर उनका डाटा बेस तैयार करे,उसके बाद अभियान चलाकर शराब भठ्ठियों को ध्वस्त करे. इसमें लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं होगी.अगर अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली तो संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई तय है. एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन,फरार वारंटियों व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कहा कि जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखे. बैठक में एएसपी अभियान राजीव कुमार, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह, नगर इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, छतौनी इंस्पेक्टर विजय यादव, मुफस्सिल के शशिशेखर झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी सहित सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.