नक्सली उपेंद्र को भेजा जेल
Advertisement
छपरा व मुजफ्फरपुर के नक्सलियों को देता था सेल्टर
नक्सली उपेंद्र को भेजा जेल शनिवार को एएसपी अभियान राजीव कुमार के नेतृत्व में सुंदरापुर में छापेमारी कर नक्सली उपेंद्र राय को एक पिस्टल व चार 315 बोर का जिंदा कारतूस व नक्सली साहित्य तथा पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस को इसकी वर्षो से तलाश थी. अन्य साथियों के खोज में छापेमारी की जा […]
शनिवार को एएसपी अभियान राजीव कुमार के नेतृत्व में सुंदरापुर में छापेमारी कर नक्सली उपेंद्र राय को एक पिस्टल व चार 315 बोर का जिंदा कारतूस व नक्सली साहित्य तथा पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस को इसकी वर्षो से तलाश थी. अन्य साथियों के खोज में छापेमारी की जा रही है
मोतिहारी/ केसरिया : थाना क्षेत्र के सुंदरापुर से शनिवार को गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र राय को केसरिया पुलिस ने रविवार को पूछताछ कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि पूर्व में भी इसका अापराधिक इतिहास रहा है. केसरिया थाना में 2005 में कांड संख्या 147/05 में धारा 395 के तहत कुर्की जब्ती का आदेश था. कांड संख्या 24/05 में धारा 341/379/504 दर्ज है. 2010 में कांड संख्या 78/10 में धारा 386/254 दर्ज है.
21 दिसंबर 2015 को न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश था. वहीं 20 अगस्त 2013 को भी रेड वारंट जारी हुआ था. पुलिस इसके और अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
रेड वारंट जारी था नक्सली उपेंद्र पर: मुजफ्फरपुर-सारण व केसरिया के दियारा सुंदरापुर से गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र राय पर रेड वारंट जारी था. पूछताछ में जो बाते सामने आयी है उसके अनुसार वह आर्म्स का सप्लायर था और साहेबगंज के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले में अपने संलिप्तता स्वीकार की है. सारण व साहेबगंज दियारा के जोनल कमांडर विशाल जी का भी उपेंद्र के यहां आना-जाना था, जिसका राईटहैंड भी था उपेंद्र.
उपेंद्र पर केसरिया में तीन मामले है दर्ज: केसरिया थाना में नक्सली उपेंद्र पर तीन आपराधिक मामले दर्ज है. केसरिया थाना कांड संख्या 147/05, 24/05 व 78/10 में उपेंद्र नामजद अभियुक्त है. न्यायालय से दो मामलों में उसके खिलाफ वारंट भी निकला था. एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया कि उपेंद्र का आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है.
पत्नी की हत्या कर रचायी दूसरी शादी
नक्सली उपेंद्र राय दहेज के लिए पहली पत्नी सुनैना देवी की हत्या कर चुका है. उसकी पहली शादी केसरिया महाली टोला की रहने वाली है. सुनैना की हत्या करने के बाद उसने वैशाली भगवानपुर की रीना देवी से शादी रचा ली. पहली पत्नी से उसको तीन बच्ची है. उपेंद्र अंगूठा छाप है.
आर्म्स एक्ट व हत्या में जा चुका है जेल
नक्सली उपेंद्र राय दो बार जेल की हवा खा चुका है. वर्ष 2005 में सुंदरापुर के सुदिष्ट सहनी के घर डकैती में उसका नाम आया था. पुलिस ने जब दबिस बढायी तो उसने न्यायालय में आत्म समपर्ण कर दिया. दुसरी बार पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.
डकैती से काम नहीं चला तो थाम लिया लाल झंडा
केसरिया में पुलिस व सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र राय पहले पेशावर चोर था. वह ढेकहा के कन्हाई सहनी के बहकावे में आकर अपराध जगत में कदम रखा. उसके साथ मिलकर चोरी, छीनतई व डकैती की दर्जन भर से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया. पैसे के बटवारा में जब मनमुटाव हुआ तो उसने कन्हाई सहनी का साथ छोड़ नक्सलियों से हाथ मिला लिया. उसकी वफादारी को देख छपरा व मुजफ्फरपुर के नक्सलियों ने उसके घर को अपना सेल्टर बना लिया.
जोनल कमांडर विशाल जी उर्फ मुकेश पटेल के साथ-साथ हथियारबंद दस्ते में शामिल दर्जनों नक्सलियों का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया. यहां तक की नक्सली अपना हथियार भी उसके घर में छुपाने लगे. नक्सलियों से गहरी सांठगाठ होने के कारण इलाके में उपेंद्र का काफी धौंस हो चुका था. बाहरी नक्सली उसके घर आते थे तो ग्रामीणों को इकठ्ठा कर मीटिंग भी करता था. उनके सामने सरकार की विफलता को उजागर कर संगठन का हाथ मजबूत करने के लिए प्रेरित करता था. उसके घर से बरामद नक्सली संगठन के पोस्टर से भी इस बात को बल मिल रहा है. उसके घर से जो पोस्टर बरामद हुआ है,
उसमें सरकारी तंत्र के खिलाफ कई भड़काउ बाते लिखी है. एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कई महिनों से उपेंद्र राय की संदिग्ध गतिविधि के संबंध में सूचनाएं मिल रही थी. उसकी गतिविधि की जांच की गयी तो पता चला कि वह नक्सलियों को अपने घर में सेल्टर तो देता ही है,
उनका हथियार छुपाने से लेकर उनतक हथियार पहंुचाने का भी काम करता है. उसके घर पर छापेमारी की गयी तो एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली व तीन नक्सली पोस्टर भी बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि पूछताछ में उपेंद्र ने केसरिया व साहेबगंज दियारा इलाके में सेल्टर लेने वाले कई नक्सलियों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement