मोतिहारी : नक्सली जोनल कमांडर विशाल जी का राइट हैंड उपेंद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को केसरिया के सुंदरापुर बाजार के पास से हुई. उपेंद्र हार्डकोर नक्सली बताया जाता है. पूछताछ में उपेंद्र ने मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में कंस्ट्रक्शन कंपनी में नक्सली हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. […]
मोतिहारी : नक्सली जोनल कमांडर विशाल जी का राइट हैंड उपेंद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को केसरिया के सुंदरापुर बाजार के पास से हुई. उपेंद्र हार्डकोर नक्सली बताया जाता है. पूछताछ में उपेंद्र ने मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में कंस्ट्रक्शन कंपनी में नक्सली हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
साथ ही कई जगहों पर हथियारों की सप्लाई करना भी स्वीकारा है. समस्तीपुर में नक्सली चीफ भास्कर की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी चंपारण पुलिस लगातार एरिया डोमिनेशन चला रही थी. इस कड़ी में उसे गिरफ्तार किया गया.
एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया कि विशाल का कार्य क्षेत्र मुजफ्फरपुर का साहेबगंज व छपरा जिला है. गिरफ्तार उपेंद्र राय के घर से एक पिस्टल,
जोनल कमांडर विशाल
चार कारतूस व भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उपेंद्र के यहां आठ-दस की संख्या में नक्सलियों का अक्सर जमावड़ा होता था. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी की भनक लगते ही उसके अन्य साथी भाग निकले. केसरिया के मुजफ्फरपुर बॉर्डर साहेबगंज क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है. पूर्वी चंपारण का पकड़ीदयाल, मधुबन, फेनहारा, तेतरिया, मेहसी, केसरिया, मलाही, डुमरियाघाट आदि क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. एएसपी ने बताया कि इन क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा.
सुंदरापुर बाजार के पास से हुई गिरफ्तारी
पिस्टल, कारतूस व भारी मात्रा
में नक्सली साहित्य बरामद
केसरिया व साहेबगंज में जारी
है सीआरपीएफ की छापेमारी