24 घंटे जमा-िनकासी की सुविधा
Advertisement
पहल. शहर में पहली बार एटीएम सह रिसाइकलर मशीन की सेवा शुरू
24 घंटे जमा-िनकासी की सुविधा बैंक के ग्राहक शहर में अब 24 घंटे रुपये को जमा या निकासी कर सकेंगे. एसबीआइ ने इसके लिए पहली बार एटीएम सह रिसाइकलर मशीन लगाया है. इससे ग्राहकों को काफी लाभ होगा. मोतिहारी : बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए शहर में पहली बार सोमवार से एटीएम […]
बैंक के ग्राहक शहर में अब 24 घंटे रुपये को जमा या निकासी कर सकेंगे. एसबीआइ ने इसके लिए पहली बार एटीएम सह रिसाइकलर मशीन लगाया है. इससे ग्राहकों को काफी लाभ होगा.
मोतिहारी : बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए शहर में पहली बार सोमवार से एटीएम सह रिसाइकलर मशीन की सेवा आरंभ की गयी है. इससे ग्राहक रुपये की निकासी के साथ 24 घंटे रुपये जमा भी कर सकते हैं. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदू विकास ने बताया कि इस मशीन से सेविंग खाता धारकों को भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इसके अलावे शहर के चांदमारी चौक पर एसबीआइ की नयी शाखा शीघ्र कार्य शुरू करेगी. सदर अस्पताल, सहित 10 स्थानों पर नये एटीएम लगेंगे, ताकि ग्राहकों को रुपये निकासी में कठिनाई नहीं हो. इसी कड़ी में ढाका एसबीआइ शाखा जिले का पांचवीं शाखा बन गयी है. जिसे स्केल फोर का दर्जा दे दिया गया है. यहां अब कई तरह के निर्णय मुख्य प्रबंधक कर सकते हैं यथा लोन, मृतक का नोमनी नहीं होने पर भुगतान उनके परिजन को पहचान के आधार पर करने आदि का निर्णय शामिल है. यहां पूर्व से एक सीडीएम मशीन बाजार शाखा में है. इससे सिर्फ राशि जमा की जा सकती है, लेकिन इसमें जमा व निकासी की दोनों सुविधा है .
खुलेगी एसबीआइ की तीन नयी शाखा: शहर के चांदमारी के
अलावे संग्रामपुर और सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित
खैरीमल में एसबीआइ की नयी
शाखा खोलने की स्वीकृति मिल
गयी है. चांदमारी शाखा को शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा. स्थान का चयन कर निर्माण प्रकिया अंतिम चरण में है. पूर्व सेे यहां एसबीआइ की 50 शाखा कार्यरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement