संदिगध लोगों को चिह्नित कर जांच में जुटी है पुलिस
Advertisement
चीनी मिल कॉलोनी से चोरी मामले में छापेमारी
संदिगध लोगों को चिह्नित कर जांच में जुटी है पुलिस डीएसपी ने कहा पुलिस शीघ्र ही घटना का खुलासा करेगी मोतिहारी : शहर के छतौनी थानांतर्गत चीनी मिल के रिटायर कैशियर ज्वाला सिंह के घर चोरी मामले में छापेमारी तेज कर दी गयी है. यहां बता दें कि 28 फरवरी की रात परिजन जब एक […]
डीएसपी ने कहा पुलिस शीघ्र ही घटना का खुलासा करेगी
मोतिहारी : शहर के छतौनी थानांतर्गत चीनी मिल के रिटायर कैशियर ज्वाला सिंह के घर चोरी मामले में छापेमारी तेज कर दी गयी है. यहां बता दें कि 28 फरवरी की रात परिजन जब एक श्राद्ध कार्य में मुजफ्फरपुर गये थे इसी बीच चोरों ने करीब 15 लाख के स्वर्णभूषण व नकदी गायब कर दी. इस दौरान घर के रखवार को भी बंद कर दिया गया था. घटना को ले छतौनी पुलिस चीनी मील क्वार्टर के आसपास संदिगध लोगों के अलावे आस पसस के गांवों में सक्रिया चोरों की खोज में जुटी है . इस दौरान बनकट, बरियारपुर, सहित कई इलाकों में गोपनीय ढंग से
छापेमारी की है. पूछने पर छतौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सफलता जरूर मिलेगी. इधर, शहर के नगर व छतौनी थाना क्षेत्र में दो माह में छोटी-बड़ी चोरी, वाहन चोरी आदि की घटनाओं को ले शहरवासी परेशान है.
सदर डीएसपी पंकज रावत ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को छापेमारी कर घटना के खुलासा का निर्देश दिया गया है. चीनी मिल कॉलोनी में 15 लाख की चोरी की घटना के बाबत कहा कि बगैर भेदिया चोरी संभव नहीं है. पुलिस भेदिया तक पहुंच घटना का भंडाफोड़ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement