प्रथम चरण के लिए नामांकन कल से
Advertisement
पंचायत चुनाव. आज जारी होगी अधिसूचना
प्रथम चरण के लिए नामांकन कल से पंचायत चुनाव को ले गांवों की सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रत्याशी नामांकन की तैयारियों में जूट गये हैं. प्रशासनिक तैयारी भी पूरी हो गयी है. पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दो […]
पंचायत चुनाव को ले गांवों की सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रत्याशी नामांकन की तैयारियों में जूट गये हैं. प्रशासनिक तैयारी भी पूरी हो गयी है. पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी.
मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दो मार्च के बजाये तीन मार्च गुरुवार से नामांकन होगा. प्रथम चरण में मधुबन, फेनहारा व तेतरिया में 24 अप्रैल को चुनाव होना है. जिसकी अधिसूचना दो मार्च को जारी होगी. इसके लिए नामांकन तीन मार्च से लिया जाएगा. नामांकन की सभी तैयारियां तीनों प्रखंडों में पूरी की जा चुकी है.
इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सभी निवार्ची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं.
जानकारी देते हुए जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नौ मार्च तक नामजदगी के परचे दाखिल किये जाएंगे. जिले के फेनहारा, मधुबन व तेतरिया का प्रथम चरण में चुनाव होगा.
फेनहारा में भी पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहील आनंद ने बताया कि नामांकन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. नामांकन स्थल पर धारा 144 लागू रहेगा.
नामांकन एवं चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. मुखिया व सरपंच पद के 6-6, पंचायत समिति के नौ, वार्ड सदस्य व पंच के 91 व जिला परिषद के एक सीट के लिए 24 अप्रैल को चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement