बरात में हथियारों का प्रदर्शन फायरिंग में दो छात्र घायल
Advertisement
वारदात . रामगढ़वा व कोटवा में हुई घटना, दोनों निजी अस्पताल में भरती
बरात में हथियारों का प्रदर्शन फायरिंग में दो छात्र घायल बरात में फायरिंग करना लोग अपना स्टेटस ऑफ सिंबॉल समझते हैं, लेकिन गुरुवार की रात कोटवा व रामगढ़वा में आयोजित शादी समारोह में दिखावा के लिए की गयी फायरिंग महंगा पड़ा. इसमें दो किशोर को गोली लग गयी. घायल एक किशोर खतरे से बाहर है, […]
बरात में फायरिंग करना लोग अपना स्टेटस ऑफ सिंबॉल समझते हैं, लेकिन गुरुवार की रात कोटवा व रामगढ़वा में आयोजित शादी समारोह में दिखावा के लिए की गयी फायरिंग महंगा पड़ा. इसमें दो किशोर को गोली लग गयी. घायल एक किशोर खतरे से बाहर है, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है.
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की रात आयोजित शादी समारोह में हथियार का खुलेआम प्रदर्शन हुआ. दोनों जगहों पर बरात दरवाजा लगने के दौरान धंधाधुन फायरिंग हुई. इसमें इंटर के छात्र सहित दो किशोर को गोली लग गयी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
घटना कोटवा व रामगढ़वा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़वा थाना के वीर सिंह बैरिया गांव में आयोजित एक शादी समारोह में फायरिंग के दौरान वीडियोग्राफी करने गये इंटर के छात्र ऋषि कुमार को गोली लग गयी. वह सुगौली थाना अंतर्गत बनकटवा गांव निवासी बैद्यनाथ राय का पुत्र है. गोली उसके दाहिने पैर में लगी है.
वहीं, कोटवा थाना के बाबू टोला में बरात दरवाजा लगने के दौरान फायरिंग में गोली लगने से 16 वर्षीय शुभम कुमार घायल हो गया. वह पीपरा थाना के अशोक पकड़ी गांव निवासी पुण्यदेव ओझा का पुत्र है. उसके कमर में गोली लगी है. वह अपने एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गया था. घटना के बाद दोनों जगहों पर शादी का जश्न अचानक गम में बदल गया. आनन-फानन में लोग घायलों को लेकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे.
इलाज कर रहे नर्सिंंग होम के चिकित्सकों ने बताया कि ऋषि खतरे से बाहर है, जबकि शुभम की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गोली उसके कमर में फंसी है. ऑपरेशन कर गोली निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इधर घायल दोनों किशोरों के परिजनों से घटना के संबंध में पूछा गया तो कुछ भी बराने से कतराते रहे. ऋषि गोली लगने की बात से साफ इनकार कर गया. कहा कि बाइक से गिरने के कारण पैर में जख्म आ गया है. वहीं, शुभम के परिजनों ने कहा कि आपस का मामला है.
तीन घंटे चला ऑपरेशन
कोटवा के बाबू टोला में बरात दरवाजा लग चुकी थी. डांस के साथ हथियार से कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान 16 वर्षीय शुभम को गोली लग गयी. वह मुर्छित होकर गिर पड़ा. पहले तो स्थानीय स्तर पर इलाज कर गोली निकलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो परिजन शुक्रवार की सुबह उसको शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. नर्सिंग होम में तीन घंटे तक ऑपरेशन चला, उसके बाद गोली निकाली गयी.
सुगौली का रहनेवाला है इंटर का छात्र ऋषि कुमार
इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ ऋषि
रामगढ़वा में गोली लगने से घायल सुगौली बनकटवा का ऋषि कुमार इंटर का परीक्षार्थी है. वह पढ़ाई के साथ-साथ भाड़े पर वीडियोग्राफी भी करता है. बरात में वीडियोग्राफी करने ही रामगढ़वा के वीर सिंह बैरिया गया था. शुक्रवार को इंटर परीक्षा के द्वितीय पाली में उसका परीक्षा था. नर्सिंग होम से इलाज करा करीब डेढ़ बजे वह सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचा. उसका परीक्षा केंद्र शहर के शांति निकेतन जुबली स्कूल में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement