23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तानों की घेराबंदी का रास्ता हुअा साफ

डीएम ने दी स्वीकृति मार्च तक हर हाल में पूरा होगा काम मोतिहारी : जिले के छह कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का रास्ता साफ हो गया है.जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मार्च तक हर हाल में चहारदीवारी का काम पूरा कर लिया जाएगा.जानकारी देते […]

डीएम ने दी स्वीकृति

मार्च तक हर हाल में पूरा होगा काम
मोतिहारी : जिले के छह कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का रास्ता साफ हो गया है.जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मार्च तक हर हाल में चहारदीवारी का काम पूरा कर लिया जाएगा.जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकता सूची के आधार पर सभी अनुमंडलों से एक-एक कब्रिस्तानों का चयन किया गया है.एलइओ-1 व एलइओ-2 को कार्य निष्पादित कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
इन कब्रिस्तानों की होगी चहारदीवारी: सदर अनुमंडल के बरवा,अरेराज अनुमण्डल के दुधारी,चकिया अनुमंडल के बहलोलपुर सरफी,ढाका के राजेपुर,रक्सौल के पनटोका व पकडीदयाल के सिसहनी.
एक करोड 24 लाख रूपये होंगे खर्च
छह कब्रिस्तानों की चहारदीवारी पर कुल एक करोड 24 लाख 52 हजार 489 रूपये खर्च होंगे.इस बाबत एक बेहतर खांका तैयार किया गया है और किस कब्रिस्तान पर कितनी राशि खर्च होगा, उसका ब्योरा तैयार किया गया है.मोतिहारी के बरवा कब्रिस्तान पर 13 लाख 56 हजार 800,अरेराज के दुधारी कब्रिस्तान पर 22 लाख 18 हजार,चकिया के बहलोलपुर सरफी कब्रिस्तान पर 24लाख 72 हजार ,ढाका के राजेपुर कब्रिस्तान पर 24 लाख 75 हजार,रक्सौल के पनटोका कब्रिस्तान पर 19 लाख 63 हजार सात सौ व पकडीदयाल के सिसहनी कब्रिस्तान पर 19 लाख 64 हजार रूपये खर्च होंगे.
संवेदनशील कब्रिस्तानों का हुआ है चयन: जितने भी कब्रिस्तानों का चयन हुआ है,सभी संवेदनशील हैं.उनकी चहारदीवारी समय की मांग है.विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सूची तैयार की गयी है.
कहते हैं अधिकारी: जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी व एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार ने बताया कि मार्च तक यह काम पूरा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें