17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन लफंगा शुरू मनचलों पर शामत

मोतिहारी. मनचले व लफंगों की अब खैर नहीं. उनको सबक सिखाने के लिए नगर पुलिस ने सोमवार से ऑपरेशन लफंगा शुरू किया है. पुलिस ने पहले दिन शहर के चांदमारी मोहल्ला के चिह्नित चौक-चौराहे पर बेवहज मटरगश्ती करने वाले दर्जनों लफंगों की जमकर खबर ली. उनको कान पड़क उठक-बैठक कराया और नसीहत देकर छोड़ दिया. […]

मोतिहारी. मनचले व लफंगों की अब खैर नहीं. उनको सबक सिखाने के लिए नगर पुलिस ने सोमवार से ऑपरेशन लफंगा शुरू किया है. पुलिस ने पहले दिन शहर के चांदमारी मोहल्ला के चिह्नित चौक-चौराहे पर बेवहज मटरगश्ती करने वाले दर्जनों लफंगों की जमकर खबर ली.

उनको कान पड़क उठक-बैठक कराया और नसीहत देकर छोड़ दिया. पुलिस ने पकड़े गये लफंगों को सख्त हिदायत दी है कि इसके बाद सड़कों पर बेवजह मटरगश्ती करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

वैसे लफंगों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. एसपी जितेंद्र राणा को मनचले व लफंगों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद नगर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. नगर इंसपेक्टर अजय कुमार ने बताया कि चांदमारी मोहल्ला पर विशेष नजर है, क्योंकि सबसे अधिक शिकायतें यहीं से ही आ रही हैं.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन लफंगा के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम सुबह, दोपहर और शाम में अभियान पर निकलेगी. सड़कों पर लहेरिया कट बाइक चलाने वाले, बेवजह मटरगश्ती करने वाले व राह चलते लड़कियों पर फब्बितयां कसने वाले लफंगों की खबर लेगी. उन्होंने बताया कि चांदमारी मोहल्ला एजुकेशन हब है. ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कोचिंग से निकलने वाली लड़कियों को लफंगे परेशान करते हैं.

लफंगेबाजी में लॉज व कोचिंग में पढ़ने वाले लड़के भी शामिल है. कोचिंग संचालकों को भी लफंगों को चिह्नित कर सूचना देने को कहा गया है, ताकि अभियान पर निकली टीम उनपर विशेष नजर रख सके. इंसपेक्टर ने कहा कि कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ छात्र भी सड़कों पर शरारत करते है. बैंच ओवर होने के बाद अगर उसके आसपास मंडराते दिखने पर वैसे छात्रों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें