17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते में सौंपें एलइडी लाइट व शौचालय की फाइल

गहमागहमी के बीच हुई बैठक पाषदों ने कार्यशैली पर उठाये सवाल कहा, कार्य में लायें गति मोतीझील गंदा करनेवालों पर होगी कार्रवाई मोतिहारी : नगर परिषद नप स्थायी समिति की बैठक बुधवार को मुख्य सभापति प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई. गहमा-गहमी के बीच करीब चार घंटे चली इस बैठक में शहरी क्षेत्र के लिए […]

गहमागहमी के बीच हुई बैठक

पाषदों ने कार्यशैली पर उठाये सवाल
कहा, कार्य में लायें गति
मोतीझील गंदा करनेवालों पर होगी कार्रवाई
मोतिहारी : नगर परिषद नप स्थायी समिति की बैठक बुधवार को मुख्य सभापति प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई. गहमा-गहमी के बीच करीब चार घंटे चली इस बैठक में शहरी क्षेत्र के लिए संचालित योजनाओं की गति में तेजी लाने का निर्णय लिया गया. शहर में रौशनी के लिए लगाये जाने वाले एलइडी लाइट की प्रक्रिया अबतक पुरी नहीं होने पर सदस्यों ने काफी रोष जताया. जिसपर एक सप्ताह के भीतर सभी प्रक्रिया पुरी कर सभी वार्डों में एलइडी बल्ब लगाने का निर्णय लिया गया.
झील की संरक्षा के ख्याल से मोतीझील किनारे बसे ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया, जिनके द्वारा घर के शौचालय का गंदा पानी मोतीझील में गिराया जा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र के शौचालय विहिन परिवार के प्राप्त आवेदन की जांच कर एक सप्ताह के भीतर योजना की प्रस्तावित राशि मुहैया कराने का निर्देश इओ को दिया गया. वहीं सबके लिए आवास योजना के लिए कार्यालय को प्राप्त आवेदनों की जांच-प्रड़ताल करते हुए सूची तैयार कर शीघ्र विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया.
बैठक में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने एवं आवश्यक संसाधनों का क्रय करने व खराब मशीनरी की मरम्मती कर दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक बजट के प्रावधान पर भी गंभिरता से चर्चाएं हुयी. बैठक में उपमुख्य पार्षद मोहब्बुल हक, कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह, पार्षद मदन मोहन मिश्र, कुमकुम सिन्हा, रमेश कुमार,राघवेन्द्र नरायण सिंह आदि
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें