11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण नगर डबल मर्डर में फिर जांच का आदेश

मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर का चर्चित मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय मर्डर केश की जांच फिर तेज हो गयी है. मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ ने डबल मर्डर केस के अप्राथमिकी अभियुक्तों से संबंध में विशेष छानबीन का निर्देश दिया है. उन्होंने अनुसंधानकर्ता को अप्राथमिकी अभियुक्त लालसाहेब, राजू सिंह, पप्पू सिंह, भुपेंद्र सिंह, […]

मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर का चर्चित मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय मर्डर केश की जांच फिर तेज हो गयी है. मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ ने डबल मर्डर केस के अप्राथमिकी अभियुक्तों से संबंध में विशेष छानबीन का निर्देश दिया है. उन्होंने अनुसंधानकर्ता को अप्राथमिकी अभियुक्त लालसाहेब, राजू सिंह, पप्पू सिंह, भुपेंद्र सिंह, लड्डु मियां व रिंकु सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल फिर से तहकीकात करने का निर्देश दिया है.

कहा है कि घटना के दिन अप्राथमिक अभियुक्तों के मोबाइल का टावर लोकेशन कहा था. मर्डर केस में प्राथमिक व अप्राथमिक अभियुक्तों के बीच मोबाइल पर बातें हुई हैं या नहीं. इसके लिए अप्राथमिक अभियुक्तों के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल छानबीन करनी है. उन्होंने अनुसंधानकर्ता को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कॉल डिटेल में प्राथमिक व अप्राथमिक अभियुक्तों के बीच अगर बात हुए है तो कब-कब और कितनी देर तक बाते हुई हैं.
इसकी भी गहरायी से जांच करनी है. यहां बताते चले कि आठ अगस्त 2014 को श्रीकृष्ण नगर में अपराधियों ने स्कार्पियो को एके47, रिवाल्वर, पिस्टल व कारबाइन से अंधाधुन फायरिंग कर मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें मंटू शर्मा के दो साथी अवनीश कुमार व विवेक तिवारी गोली लगने से घायल हो गया था. अवनीश के बयान पर टुन्ना सिंह, सुजय पांडेय, रवि सिंह, विकास सिंह, राहुल सिंह, सुजित कुमार, सुनील कुमार सिंह सहित नौ अपराधियों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
तीन अपराधियों पर दाखिल है चार्जशीट
डबल मर्डर केस के नामजद अभियुक्त विकास सिंह, राहुल सिंह व सुजीत सिंह जेल में बंद है. नगर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. वहीं कुख्यात टुन्ना सिंह, सुजय पांडेय व सुजीत सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें