मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी स्थित नवोदय विद्यालय के छात्र घटिया भोजन से नाराज होकर मंगलवार सुबह से खाना खाने से इनकार कर धरना पर बैठक गये हैं. धरना विद्यालय कैंपस में ही दिया जा रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर स्कूल के बच्चों ने बताया कि पिछले एक माह से नाश्ता व घटिया खाना हमलोगों को दिया जा रहा है. शिकायत करने का कोई असर स्कूल के अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है. मंगलवार को तो सबसे घटिया खाना मिला जिसे देख छात्र भड़क गये और खाना छोड़ भूख हड़ताल पर चले गये. छात्रों की संख्या करीब 200 बतायी जाती है.
छात्रों का कहना है कि स्कूल के अलावे वरीय अधिकारी स्तर पर भी भोजन की जांच यदा-कदा होनी चाहिए थी जो नहीं होता है. स्कूल के छात्र स्कूल के ने मामले में डीएम से हस्तक्षेप कर घटिया भोजन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्राचार्य एसके महापात्रा ने दूरभाष पर बताया कि सभी छात्र नहीं है हड़ताल पर कुछ छात्र हैं. इनसे वार्ता की जा रही है समाधान निकल जायेगा. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार शहजानंद ने बताया कि सूचना मिली है. स्कूल पहुंच जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.