19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले 11 बैंकों से वापस होगी राशि

डीएम ने सभी डीडीओ को दिया आदेश मोतिहारी : बैंकों द्वार ऋण देने में अनाकानी करने व निर्धारित लक्ष्य नहीं पूरा किये जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. ऐसे बैंकों को चिह्नित कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं. जिले में ग्यारह बैंक ऐसे […]

डीएम ने सभी डीडीओ को दिया आदेश

मोतिहारी : बैंकों द्वार ऋण देने में अनाकानी करने व निर्धारित लक्ष्य नहीं पूरा किये जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. ऐसे बैंकों को चिह्नित कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं. जिले में ग्यारह बैंक ऐसे हैं जिनका परफॉरमेंस काफी खराब पाया गया है और लक्ष्य से कोसों दूर है.
विभाग से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, डीएम ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और सभी डीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. किस बैंक में कितनी राशि विभाग का जमा है उसका आकलन करने व लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले बैंकों से राशि वापस लेने का आदेश दिया है. यहां बतातें चलें कि डीएम ने बीतें दिनों डीएलसीसी की बैठक भी की थी और बैंकों के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जतायी थी. बैठक में केसीसी, फसल बीमा समेत सभी योजनाओं की गहन समीक्षा
की थी.
कालीकृत करने की होगी कार्रवाई : अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन ग्यारह बैंकों को कालीकृत करने की कार्रवाई की जायेगी. बार-बार विभागीय आदेश के बावजूद लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर डीएम ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और कहा है कि कालीकृत करने की कार्रवाई की जाएगी.
इन बैंकों की उपलब्धी खराब : यूको बैंक, आंध्रा बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस, सिंडीकेट बैंक, कारपोरेशन बैंक, आइओबी बैंक, आइडीबीआइ, इंडियन बैंक, ओबीसी बैंक.
क्या कहते हैं डीएम: जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि लक्ष्य पूरा नहीं करना काफी गंभीर विषय है. विभाग को भी उनके खिलाफ लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें