17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में रविवार की रात चोरों ने दिनेश कुमार के घर का ताला तोड़ नकद सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया. श्री कुमार महुआवा थाना के पचपोखरिया गांव के रहने वाले हैं. कोल्हुअरवा वार्ड नंबर दो में गणेश मिश्रा के मकान में किराया पर रहते हैं. घटना को लेकर […]

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में रविवार की रात चोरों ने दिनेश कुमार के घर का ताला तोड़ नकद सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया. श्री कुमार महुआवा थाना के पचपोखरिया गांव के रहने वाले हैं. कोल्हुअरवा वार्ड नंबर दो में गणेश मिश्रा के मकान में किराया पर रहते हैं. घटना को लेकर श्री कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.उन्होंने पुलिस को बताया है कि तीन रोज पहले गांव पचपोखरिया चले गये थे.

इस दौरान चोरों ने मेन गेट से लेकर सभी कमरों का ताला तोड़ 17 हजार नकद, एक गैस सिलेंडर, कलाई व दीवार घड़ी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की सूचना पड़ोसी भरत राय व अखिलेश कुमार ने मोबाइल पर दी. सूचना पर घर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा है. तत्काल नाका दो प्रभारी सज्जाद गद्दी को जानकारी दी. नाका प्रभारी ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंसपेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

यहां बताते चले कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इसको लेकरशहरवासियों में दहशत का माहौल है. पुलिस चोरी की घटना में चार्जसीटेड बदमाशों को ढुंढ़ने में लग जाती है. दो-चार चोर को पकड़ जेल भेजा जाता है, उसके बाद मामला ठंडा हो जाता है. जबकि हकीकत यह है कि पुलिस वास्तविक गिरोह का पता लगाने में अपनी एनर्जी खर्च नहीं करती. इसके कारण आये दिन घटनाएं हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें