30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी में आयरन की मात्रा अधिक

लदनियां : गजहरा पंचायत के नाथपट्टी गांव में अचानक एक ही परिवार के महिला समेत चार लोगों के उड़े बाल के बाद जांच के लिए भेजे गये पानी में अम्ल एवं आयरन की मात्रा अधिक पायी गयी है. प्रभावित परिवार के सिर से बाल उड़ने का कारण पानी में मिले अम्ल एवं आयरन की अधिक […]

लदनियां : गजहरा पंचायत के नाथपट्टी गांव में अचानक एक ही परिवार के महिला समेत चार लोगों के उड़े बाल के बाद जांच के लिए भेजे गये पानी में अम्ल एवं आयरन की मात्रा अधिक पायी गयी है. प्रभावित परिवार के सिर से बाल उड़ने का कारण पानी में मिले अम्ल एवं आयरन की अधिक मात्रा ही है.

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. कामेश्वर महतो ने जांच रिपोर्ट की जानकारी दी. जिस चापाकल के पानी से बाल उड़े थे , उस चापाकल को हमेशा के लिये सील करने का आदेश दिया गया है.
दूसरे चापाकल की व्यवस्था मुखिया के माध्यम से कर दी गई है. आशंकित अन्य ग्रामीणों को भी अपने-अपने चापाकल के पानी की जांच कराने के बाद पीने की राय दी गयी है.पानी की जांच पीएचइडी मधुबनी भेजकर लोगों को खुद करानी होगी.
इधर ग्रामीण पानी में पाये गये एसीड एवं आयरन की अधिक मात्रा को बाल के अचानक झड़ जाने का कारण नहीं मानते हैं।.लोगों के अनुसार सतही पानी में पाये जाने वाले इस कारक के कारण अगर बाल उड़ते तो धीरे-धीरे उड़ते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक ही दिन में अप्रत्याशित तरीके से सबों के बाल उड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें