23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाट-सर्किट से आग, जलने से बचा स्टेशन

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को शाट-सर्किट से लगी आग में स्टेशन जलने से बच गया. महज यह संयोग ही रहा कि शाट-सर्किट के बाद बिजली की स्पलाई केबल जलने से ठप हो गयी. वरना बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. घटना दिन के करीब एक बजे की बतायी जाती […]

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को शाट-सर्किट से लगी आग में स्टेशन जलने से बच गया. महज यह संयोग ही रहा कि शाट-सर्किट के बाद बिजली की स्पलाई केबल जलने से ठप हो गयी. वरना बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. घटना दिन के करीब एक बजे की बतायी जाती है. स्टेशन के प्लेटफॉम एक पर अवस्थित आरपीएफ पोस्ट एवं सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के बीच दिवाल पर दौड़ायी गयी.

हाइवोल्टेज बिजली स्पलाई का केबल धु-धु कर जलने लगा. विद्युत केबल में शाट-सर्किट से लगी इस आग की लपटे ऊपर तक उठ रही थी. जोरदार आवाज के साथ निकल रही आग की लपटे एवं धुआ देख कोई नजदीक जाने की साहस भी नही जुटा पा रहा था. इंजीनियरिंग कार्यालय के प्रवेश द्वार पर काम कर रहे राज मिस्त्री भी कार्य छोड़ भाग खड़े हुए. तकरीबन 15 से 20 मीनट तक विद्युत केबल धु-धु कर जलता रहा. जब कि इस घटना की भनकतक रेलवे विद्युत इंजीनियरिंग सेल को नहीं मिली.
इस बीच केबल जल कर खाक हो गया. इस घटना की जानकारी रेलवे विद्युत इंजीनियरिंग सेल को संवाददाता से मिली तो कनीय अभियंता एवं कर्मियों के होस उड़ गये. इसके बाद विभाग हरकत में आया और घटना के करीब दो घंटा बाद मौके पर पहुंच जले केबल को काट कर अलग किया. इस दौरान कनेक्शन इंजीनियरिंग कार्यालय एवं उससे जुड़े क्वार्टर में बिजली आपूर्ति ठप रही. इस बाबत जेई अवनिष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है शीघ्र ही केबल को दुरुस्त कर आपूर्ति चालू
की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें