मोतिहारी/बंजरिया : अरब देश में इंजीनियर की नौकरी देने के नाम पर ठगी के शिकार आठ युवकों के परिजन परेशान है. वे प्रशासन व सरकार से न्याय की गुहार कर रहे हैं. दो युवक अभी भी कतर में हैं. जानकारी के अनुसार, जटवा निवासी मोहम्मद वाजुद्दीन उर्फ बिस्मिल ने बताया कि छह माह पहले मेरे बेटे के संपर्क में गोपालगंज का एक युवक फरहान खान आया और उसने विदेश मेें अच्छी नौकरी और 2500 रियाल वेतन देने का वादा किया.
Advertisement
गोपालगंज के फरहान का मुंबई में कार्यालय
मोतिहारी/बंजरिया : अरब देश में इंजीनियर की नौकरी देने के नाम पर ठगी के शिकार आठ युवकों के परिजन परेशान है. वे प्रशासन व सरकार से न्याय की गुहार कर रहे हैं. दो युवक अभी भी कतर में हैं. जानकारी के अनुसार, जटवा निवासी मोहम्मद वाजुद्दीन उर्फ बिस्मिल ने बताया कि छह माह पहले मेरे […]
अच्छी सैलरी व नौकरी देखकर युवकों में उत्साह जगी. वे लोग फरहान से मिलने मुंबई चले गये. वहां फरहान का कार्यालय मेल्को जॉबर्स डॉट कॉम के नाम से साकीनाका में खोल रखा है. कार्यालय में एचआर कौशर खान ने आठों युवकों से कागजात लेकर जनवरी में बुलाया. बच्चे 28 जनवरी को मुंबई पहुंचे, जहां अंधेरी के एक दवा दुकान में 25 हजार रुपया जमा करवाया मेडिकल के नाम पर और दूसरे दिन सेफ्टी इंजीनियर का ऑफर लेटर दिया. इसमें 2500 रियाल प्रतिमाह वेतन देने का जिक्र है.
वीजा के नाम पर एक लाख 25 हजार रुपये लिया. वीजा व पासपोर्ट लेकर एक फरवरी को छात्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से शाम 5.50 बजे कतर के लिए उड़ान भरे. कतर जाने के बाद युवकाें को एयरपोर्ट के बाहर मैट्रिक्स इंटरनेशनल कंपनी की गाड़ी आयी. युवकों को जो लेटर दिया गया था, वह रूटस ईनजी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के नाम से था.
बच्चे जब कार्यालय गये तो वहां के अधिकारी ने बताया कि तुमको लेबर के लिए बुलाया गया. लेटर दिखाने पर कार्यालय के अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि तुम्हारे साथ धोखा हुआ है. ये लोग जब काम करने से इनकार किये तो कंपनी ने उन्हें वहां से हटा दिया. पांच दिन ये लोग बिना खाये-पिये सड़क पर अपना रात-दिन काटे. घर पर किसी तरह फोन किया तो घरवाले इनको वापस आने को टिकट भेजा.
छह तो आ गये, लेकिन अभी भी दो वहीं है. इस बाबत फरहान के घर जब अभिभावकों ने संपर्क किया तो फरहान का भाई सुफिया खान बंदूक से जान मारने की धमकी दी. छह युवक मुंबई आकर शिवाजी नगर थाने में आवेदन दिया. वहां के एसएचओ के फरहान के एक कर्मचारी मुन्ना खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं फरहान मुंबई से युवकों के नंबर पर व अभिभावकों को फोन कर केस उठाने की धमकी दे रहा है.
कहते हैं अभिभावक
अभिभावकों का कहना है कि एयरपोर्ट पर एक काउंटर खोला जाये, जहां वीजा व ऑफर लेटर को लेकर संबंधित कंपनी से बात कर संतुष्ट होने पर ही भेजा जाये. क्योंकि अधिकांश वीजा अरबी में होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement