मोतिहारी : हार धार्मिक राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि बिहार में तीन नये कैंसर डिटेक्शन सेंटर खोले जायेंगे. इससे कैंसर रोगियों को कम खर्च में जांच की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा, महावीर कैंसर अस्पताल पटना में अब रोगियों को मुफ्त भोजन के साथ उनके अभिभावकों को पांच से 10 रुपये में भोजन की योजना शीघ्र शुरू की जायेगी.
बिहार में खुलेंगेइसे देश के दूसरे बड़े अस्पताल के रूप में जाना जाता है. यहां अब 18 वर्ष तक के बच्चों का भी इलाज होगा. अस्पताल में करीब 300 करोड़ के उपकरण लगाये गये हैं और 30 करोड़ के उपकरण खरीदे जा रहे हैं. वे मोतिहारी में कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन करने आये थे. सोमवार को बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कही. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के विरेंद्र जालान व अनिरुद्ध लोहिया थे.