मोतिहारी : सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होगा. इसके लिए थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में सरस्वती पूजा का आयोजन करने वाली समिति का लिस्ट तैयार करें. उनके साथ बैठ कर प्रशासनिक आदेश से अवगत करायें. पूजा के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. समिति के सदस्यों […]
मोतिहारी : सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होगा. इसके लिए थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में सरस्वती पूजा का आयोजन करने वाली समिति का लिस्ट तैयार करें. उनके साथ बैठ कर प्रशासनिक आदेश से अवगत करायें.
पूजा के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. समिति के सदस्यों को थाना पर बुलाकर या स्वयं उनके पास जाकर लाइसेंस दें. यह बाते एसपी जितेंद्र राणा ने कहीं. वे सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए. एक से दो रोज में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट भेज दें, ताकि उसका समाधान समय से पहले किया जा सके. एसपी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन जुलूस प्रशासन द्वारा तय रूट से ही निकलेगा. इसमें किसी तरह की तब्दीली होने पर थानाध्यक्ष के साथ-साथ समिति के लोग जिम्मेदार होंगे.
पूजा या विसर्जन जुलूस में अश्लील गाना व अधिक साउंड में डीजे बजाते पकड़े जाने पर समिति के सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विसर्जन जुलूस का वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. वहीं, एसपी ने क्राइम कंट्रोल के अलावे लंबित कांडों के निष्पादन पर विशेष जोड़ देते हुए कहा कि बाइक चोरी, गृहभेदन, डकैती व लूट जैसी घटना पर थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे.
नगर व छतौनी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी व गृहभेदन की सबसे अधिक घटना हुई है. उन्होंने थानाध्यक्षों से सवाल किया, पूछा कि आपने बाइक चोरी व गृहभेदन रोकने के लिए क्या प्लान बनाया है. सिर्फ कहने से नहीं होगा, काम दिखाना चाहिए. फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी व कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में एएसपी अभियान राजीव कुमार, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, चकिया के मुंद्रिका प्रसाद, पकड़ीदयाल के विजय कुमार, सिकरहना के बमबम चौधरी, अरेराज के नुरूल हक, रक्सौल के राकेश कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.