मोतिहारी/ सिकरहना : नगर पंचायत ढाका में सफाई अभियान को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक घर में हाउस होल्ड डस्टबीन दी जायेगी. साथ ही इस डस्टबीन में रखे गये कचड़े को प्रत्येक दिन ठेला गाड़ी से संग्रह कर निर्धारित स्थान पर जमा कर नष्ट किया जायेगा.
Advertisement
जल्द बदलेगी ढाका नगर पंचायत की सूरत
मोतिहारी/ सिकरहना : नगर पंचायत ढाका में सफाई अभियान को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक घर में हाउस होल्ड डस्टबीन दी जायेगी. साथ ही इस डस्टबीन में रखे गये कचड़े को प्रत्येक दिन ठेला गाड़ी से संग्रह कर निर्धारित स्थान पर जमा कर नष्ट किया जायेगा. नपं प्रशासन के अनुसार करीब 7271 पीस हाउस […]
नपं प्रशासन के अनुसार करीब 7271 पीस हाउस होल्ड डस्टबीन के साथ 40 ठेला गाड़ी की खरीद 20 वार्ड के लिए की गयी है. प्रत्येक घर के लोग हाउस होल्ड डस्टबीन में कचरा जमा करेंगे, जिसे प्रत्येक दिन ठेला गाड़ी व ट्रैक्टर से संग्रह किया जायेगा. इस तरह घर के आस-पास कचरा फेंकने की समस्या समाप्त हो जायेगी. डस्टबीन की खरीद हो गयी है, जिसे शीघ्र वितरित किया जायेगा. यह प्रयोग संभवत: पूर्वी चंपारण में पहली बार हो रहा है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ ढाका बनाना है.
लगेंगे पांच हाइमास्क लाइट
ढाका नगर के प्रत्येक वार्ड में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ नगर से जुड़े पांच स्थानों पर हाइमास्क लाइट लगाये जायेंगे. एक हाइमास्क लाइट की लागत खर्च आठ लाख रुपये है. कुल 40 लाख रुपये इस मद में खर्च होंगे. इसके लिए ढाका गुदरी बाजार, विशरहिया चौक, चैनपुर ढाका चौक, आजाद चौक और पचपकड़ी रोड में डॉ सगीर साहब के मकान के पास स्थान चयन किया गया है. इसके लग जाने के बाद ढाका शहर में रोशनी की कमी नहीं रहेगी.
प्रत्येक वार्ड में लगेंगे नौ चापाकल
ढाका नगर पंचायत में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सभी को मिले. इसके लिए पर्याप्त गहराई में लोहे के पाइप वाला चापाकल लगाया जायेगा. इसकी संख्या प्रत्येक वार्ड में करीब नौ होगी. इसके अलावे ढाका शहर में भी सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल लगाये जायेंगे. कुल 225 चापाकल खरीद की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement