19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस बजे रात्रि के बाद अब नहीं बजेंगे डीजे

मोतिहारी : दस बजे रात्रि के बाद अब नहीं बजेंगे डीजे. न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन इस बाबत कार्रवाई तेज कर दी है और किसी भी सूरत में दस बजे रात के बाद डीजे नहीं बजने देने का आदेश जारी कर दिया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ-साथ नगर […]

मोतिहारी : दस बजे रात्रि के बाद अब नहीं बजेंगे डीजे. न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन इस बाबत कार्रवाई तेज कर दी है और किसी भी सूरत में दस बजे रात के बाद डीजे नहीं बजने देने का आदेश जारी कर दिया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ-साथ नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने आदेश जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने सोमवार को दिया है.

जानकारी के अनुसार, डीएम ने इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं करने की सख्त हिदायत दी है और कहा कि जिसके क्षेत्र में डीजे बजने की शिकायतें मिलेंगी वहां अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे. शादी-विवाह व पूजा पाठ के नाम पर रात भर स्पीकर बजाने वाले को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों का हवाला दिया है और कहा है कि पर्यावरण को ध्वनि प्रदूषण के कुप्रभावों से बचाने के लिए यह कार्रवाई अनिवार्य है. दस बजे रात से लेकर सुबह छह बजे तक किसी भी हालत में डीजे नहीं बजेंगे. यहां बतातें चलें कि शादी-विवाह के नाम पर रात भर लोग डीजे बजाने व हुडदंग करने की शिकायतें मिलती रहती है. आमजन पर इसका काफी बूरा असर पड़ता है और अनेक तरह की कठिन समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है. अब लोगों को राहत मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण से पर्यावरण को मुक्ति मिलेगी.

कहते हैं डीएम
जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश व न्यायालय के फैसले के आलोक में आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें