21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व मधेिसयों में झड़प, तीन की मौत

रक्सौल/ बैरगनिया : नेपाल के मोरंग जिले के रंगेली कस्बे में गुरुवार को पुलिस से झड़प में तीन मधेसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नेकपा एमाले से जुड़े युवा संघ की ओर से रंगेली कस्बे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के कार्यकर्ता विरोध […]

रक्सौल/ बैरगनिया : नेपाल के मोरंग जिले के रंगेली कस्बे में गुरुवार को पुलिस से झड़प में तीन मधेसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नेकपा एमाले से जुड़े युवा संघ की ओर से रंगेली कस्बे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे.

कार्यक्रम के विरोध में बंद और प्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. इसी दौरान नेकपा एमाले के महासचिव ईश्वर पोखरेल कार्यक्रम में भाग लेने आये थे.

पुलिस व मधेिसयों
मधेसी मोरचा के नेताओं व कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर बाधा उत्पन्न करने लगे. इसके बाद पुलिस ने मोरचा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू किया. कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए 50 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग की. 100 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे गये. इस दौरान स्थानीय द्रौपदी देवी (58), शिबु मांझी व महादेव ऋषिदेव की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक मधेसी कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय गोल्डेन अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. प्रमुख जिलाधिकारी व एसपी पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.
मोरचा नेताओं ने की दमन की निंदा
रौतहट में पुलिस दमन की मोरचा नेताओं की ओर से घोर निंदा की गयी है. मोरचा नेता पूर्व सभासद बबन सिंह, बाबूलाल साह, शेख जमशैद, अजय कुमार गुप्ता, रेवंत झा, अनिल कुमार सिंह, शंभु सुप्रीम, किरण ठाकुर समेत अन्य ने कहा कि पुलिस ने जान बूझ कर आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसायी है. मधेसी मोर्चा के मोरंग जिला प्रवक्ता कादिर मियां ने बताया कि पुलिस मधेसी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर गोली चला रही है. घटना के बाद मोरंग में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें