डुमरियाघाट थाना के पकड़ी गांव की है घटना
Advertisement
बच्चे को स्काॅर्पियो ने रौंदा, अस्पताल में मौत
डुमरियाघाट थाना के पकड़ी गांव की है घटना मृतक कोटवा जगीरहा कोठी का था रहनेवाला गोविंदगंज में चालक गिरफ्तार, स्काॅर्पियो जब्त मोतिहारी : डुमरियाघाट थाना अंतर्गत पकड़ी गांव में बुधवार की सुबह स्काॅर्पियो ने सात वर्षीय बालक को रौंद डाला. घायल बालक को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो […]
मृतक कोटवा जगीरहा कोठी का था रहनेवाला
गोविंदगंज में चालक गिरफ्तार, स्काॅर्पियो जब्त
मोतिहारी : डुमरियाघाट थाना अंतर्गत पकड़ी गांव में बुधवार की सुबह स्काॅर्पियो ने सात वर्षीय बालक को रौंद डाला. घायल बालक को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक गोलू कुमार कोटवा थाना अंतर्गत जगीरहा कोठी गांव के हरिशचंद्र साह का पुत्र है. वह अपने मामा कृष्णा साह के घर गया था. इधर बालक को रौंद भाग रहे स्काॅर्पियो को गोविंदगंज पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया. स्काॅर्पियो नंबर बीआर05पी/ 6528 है. गिरफ्तार चालक रक्सौल के राघौत गांव का रहने वाला गोपाल पटेल है.
गोविंदगंज पुलिस ने स्कारपियो व उसके चालक को डुमरियाघाट थाना को सौंप दिया है. पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर मृतक के मामा कृष्णा कुमार साह ने लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि गोलू दरवाजे पर खेल रहा था.
उसका बॉल सड़क के उसपार चला गया. वह बॉल लेने के लिए सड़क पार कर रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही स्काॅर्पियो के चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसे ठोकर मार दी. पुलिस कैंप प्रभारी श्री यादव ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन को डुमरियाघाट थाना भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement