मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में अब कच्ची सड़कों का नामोनिशान मिटनेवाला है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों की सूची बनायी जा रही है.
Advertisement
15 दिनों में विधायकों से मांगी गयी सड़कों की सूची
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में अब कच्ची सड़कों का नामोनिशान मिटनेवाला है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों की सूची बनायी जा रही है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2014-15 के लिए 60 पथों का चयन कर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. वहीं जिले के […]
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2014-15 के लिए 60 पथों का चयन कर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. वहीं जिले के नवनिर्वाचित विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र से मुख्य पथ को जोड़ने वाली कच्ची व जर्जर सड़कों की अनुसंशित सूची मांगी गयी है. सूची संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कार्य प्रमंडल को 15 दिनों के अंदर उपलब्ध करा देना है ताकि बैठक में उसके चयन पर मुहर लगा चुके है.
जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के छह प्रमंडल है जिसके तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य संपादित होना है.
मार्च तक पूरा करना है 60 पथों का कार्य: सीएम ग्राम सड़क योजना से मोतिहारी कार्य प्रमंडल में 10, चकिया में 12, ढ़ाका में 12, रक्सौल में आठ, पकड़ीदयाल में 13, अरेराज में करीब 10 सड़कों का निर्माण पर मुहर लगी है वित्तीय वर्ष 14-15 में. इन सड़कों को मार्च 16 तक पूरा करना विभाग व संवेदक के लिए चुनौती से कम नहीं है. इन सड़कों में मुख्य है फुलवार-मझार पथ एक करोड़ 82 लाख, जनेरवा-जनेरवाघाट पथ दो करोड़ 48 लाख रुपये.
विश्व बैंक की ब्रीक्स योजना: ब्रीक्स समूह से पूर्वी चंपारण जिले में करीब 60 पथों का चयन किया गया है, जिसमें कोटवा से राजपुर करीब 17.5 किमी पथ भी शामिल है. चयनित सड़कों का निर्माण विश्व बैंक परियोजना से करना है. संबंधित परियोजना के द्वारा सर्वे कार्य चल रहा है. मार्च तक चयनित सड़कों के निर्माण के लिए एग्रीमेंट कर लेना है.
ग्रामीण कार्य विभाग के हैं छह प्रमंडल : पूर्वी चंपारण जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के छह प्रमंडल है. इसमें मोतिहारी, ढ़ाका, पकड़ीदयाल, अरेरपाज, चकिया और रक्सौल कार्यमंडल है. ढ़ाका के कार्यपालक अभियंता का पद रिक्त रहने के कारण यह पकड़ीदयाल कार्यपालक अभियंता के प्रभार में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement