मोतिहारी : लाखों की संपत्ति हड़पने के लिए कुछ लोगों ने एक महिला को बड़ी साजिश का शिकार बना लिया. उस महिला को अपने जाल में फंसा कर उसकी अश्लील सीडी तैयार कर ली, उसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर महिनों तक यौन शोषण किया. पीडि़त महिला जानपुल की रहने वाली है.
उसने आजिज होकर महिला थाना में आवेदन दिया है. उसने मिस्कॉट मुहल्ला के संजय प्रसाद यौन शोषण का आरोप लगाया है, जबकि संजय की पत्नी संध्या देवी व बिंदेश्वरी ठाकुर पर साजिश में रचने का आरोप है. महिला थाना के पदाधिकारी रोहिन मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता का न्यायालय में बयान के साथ-साथ मेडिकल जांच कराया गया है.
मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला का यौन शोषण हुआ है या नहीं. इधर महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके पति मंदबृद्धि के है. पारिवारिक विवाद के कारण अपना पैतृक जमीन संजय प्रसाद के कहने पर 15 लाख में एक स्वर्ण व्यवसायी से बेच दी. उन्होंने बहला-फुसला कर 13 लाख 50 हजार रुपया ले लिया.