23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते िगरोह के पांच धराये

मधुबन : पुलिस अंतरराज्यीय लूट गिरोह के पांच सदस्यों को लूट की योजना बनाते मधुबन थाना क्षेत्र के गड़़हिया बाजार के पास से शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देशी कट्टा,शटर तोड़ने व काटने के औजार व शटर को काटने वाला कैची, बाईक, लॉक तोड़ने की मास्टर चाभी, पांच पीस मोबाईल, पर्स, […]

मधुबन : पुलिस अंतरराज्यीय लूट गिरोह के पांच सदस्यों को लूट की योजना बनाते मधुबन थाना क्षेत्र के गड़़हिया बाजार के पास से शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देशी कट्टा,शटर तोड़ने व काटने के औजार व शटर को काटने वाला कैची, बाईक, लॉक तोड़ने की मास्टर चाभी, पांच पीस मोबाईल, पर्स, फोन डायरी के साथ टाटा मैजिक गाड़ी बरामद किया गया है.

उक्त बादमाशों ने मुंबई, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में कई लूट व शटर तोड़कर बड़ी चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने रविवार को थाने में संवाददाता सम्मेलन कर उक्त जानकारी दी.

राजेश सहनी है िगरोह का मास्टर माइंड
डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के बासदेव छपरा गांव का राजेश सहनी जो गिरोह का मास्टर माइंड है. इसके अलावे मधुबन थाने का दुलमा निवासी नरेश बैठा, चौहनिया निवासी उमाशंकर राम, जितौरा का विनय सहनी व टाटा मैजिक का चालक धर्मेन्द्र राय जो मीनापुर के महदैया निवासी है. डीएसपी ने बताया कि राजेश सहनी वर्ष 2007 में मीनापुर चौक पर रामबाबू चौधरी के घर डाका डाला था.
इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या भी कर चुका है. वहीं राजेश मुंबई में शटर तोड़ गिरोह के साथ मिलकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसने करोड़ो सोने चांदी भी लूट चुका है. इसके अलावे मधुबन का नरेश बैठा पर मधुबन के मनियापार बाजितपुर के रामचंन्द्र प्रसाद के 22 मई 2005 के डाके में संलिप्तता सामने आयी है. इस मामलें में कांड संख्या 51/09 दर्ज है. जबकि नरेश पर चकिया थाने में लूट का मामला 76/09 दर्ज है. वही अन्य अपराधियों का भी पुलिस अपराधिक इतिहास खंगाल रहीं है.
डीएसपी ने बताया कि इसके अलावे मुजफ्फरपुर, मुम्बई व जिले के अन्य थानों से इनका अपराधिक इतिहास मांगा जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाल में 11 जनवरी को मलंग चौक स्थित नेमा सुपर मार्केट स्थित विजय कुमार के दुकान श्री लक्ष्मी अलंकार ज्वेलर्स में आठ लाख की भीषण चोरी, ओम एग्रो एजेंसी से दो थ्रैसर एवं दो रोटावेटर की चोरी,व 22 नवम्बर को मलंग चौक स्थित सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर विनोद सिंह के घर भीषण चोरी में अपनी संलिप्तता उक्त सभी बदमाशों ने स्वीकार की है. छापेमारी में थानाध्यक्ष राजमणी, राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक, दोरागा सूरज प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें