जगह-जगह सजी है तिलकुट की दुकानें
Advertisement
मकर संक्रांति पर खरीदारी को बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़
जगह-जगह सजी है तिलकुट की दुकानें 25 से 70 रुपये तक बिक रहा चूड़ा 30 से 50 रुपये तक गुड़ है उपलब्ध मोतिहारी : मकर संक्रांति पर खरीदारी को लेकर बाजार में चहल- पहल बढ गयी है. शहर में जगह-जगह तिलकूट-लाई की दुकानें सजी हुई है. बाजार में भी चूड़ा-मिठा की खरीदारी को लोगों की […]
25 से 70 रुपये तक बिक रहा चूड़ा
30 से 50 रुपये तक गुड़ है उपलब्ध
मोतिहारी : मकर संक्रांति पर खरीदारी को लेकर बाजार में चहल- पहल बढ गयी है. शहर में जगह-जगह तिलकूट-लाई की दुकानें सजी हुई है. बाजार में भी चूड़ा-मिठा की खरीदारी को लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि बाजार भी पूरी तरह तैयार है.
पर्व के मद्देनजर व्यवसायिओं ने अलग-अलग वेराइटी के चूड़ा एवं मिठा का स्टॉक कर रखा है. आमतौर पर लाई के लिए 20 से 30 रुपये तक का चूड़ा बाजार में उपलब्ध है, जबकि 30 से 50 रुपये तक मिठा बिक रहा है. मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा खाने का पुरान रिवाज है.
खासकर दही के साथ मिर्चा चूड़ा का भी काफी डिमांड है. ग्राहकों के मांग के बीच 70 रुपये किलो की दर से मिर्चा चूड़ा बाजार में बिक रहा है. इसके साथ ही तिलकूट की दुकानों पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ लग रही है.
शहर के मीना बाजार , गजा गद्दी चौक सहित कई जगहों पर तिलकूट की दुकानें सजी है. डिमांड को देखते हुए गाया सहित बाहर से भी कई व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान लेकर आये है. इस बीच ब्रांडेड कंपनियों ने भी बाजार में तिलकूट उतारा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement