20 स्थानों पर लगेंगे प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स
Advertisement
नये वर्ष में मोतिहारी चैंबर की अनोखी पहल
20 स्थानों पर लगेंगे प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स चैंबर के नये पदाधिकारी का चुनाव महिला उद्यमिता उप समिति का गठन बिहार में पहली बार कर्मचारियों को किया गया सम्मानित मोतिहारी : नये वर्ष नयी उम्मीद के साथ जनसेवा के लिए मोतिहारी चैंबर ऑफ कामर्स ने कमेटियों का गठन कर कार्यक्रमों की घोषण की है. चैंबर द्वारा […]
चैंबर के नये पदाधिकारी का चुनाव
महिला उद्यमिता उप समिति का गठन
बिहार में पहली बार कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
मोतिहारी : नये वर्ष नयी उम्मीद के साथ जनसेवा के लिए मोतिहारी चैंबर ऑफ कामर्स ने कमेटियों का गठन कर कार्यक्रमों की घोषण की है.
चैंबर द्वारा शहर के प्रधान पथ, बलुआ, छतौनी, जानपुल, हेनरी बाजार आदि में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स लगाने की घोषण आने आम सभा में की गयी. इसका उद्देश्य छोटी-मोदी घटना होने पर घायल की प्राथमिकी चिकित्सा की जा सके. प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का लोकार्पण आइएमए अध्यक्ष डाॅ डी नाथ ने करते हुए इसकी सराहना की और इसे उपयोगी बनाने की सलाह दी.
महिला उद्यमिता प्रोत्साहन संगोष्ठी
संगोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष विरेंद्र जालान की अध्यक्षता में हुई. बीके गार्डेन मे आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के उद्यमिता व उनके प्रतिभा को उजागर कर मदद के लिए चैंबर के देख-रेख में कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में संयोजक ममता रानी वर्मा, सह संयोजक मंजू जालान, सदस्य कहकशा प्रवीण, संगीता चित्रांश व प्रियंका कुमारी को बनाया गया.
चैंबर के कार्यकलापों की पेश हुई रिपोर्ट
चैंबर महासचिव संजय जायसवाल ने चैम्बर के कार्यकलापों की और कोषाध्यक्ष राजकुमार लखौटिया ने आय-व्यय की जानकारी दी. सुधीर अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
मौके पर संजीव रंजन कुमार, गिरिजा शंकर गुप्ता, विनोद कुमार, रविकृष्ण लोहिया, रोहित शाह, संतोष कुमार पुष्कर, चंद्रभान, मनीष पराशर आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement