मोतिहारी : वर्षो से लंबित हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन परियोजना में शीघ्र गति आने वाली है. इस परियोजना पर सात अरब 96 करोड़, 28 लाख,30 हजार 359 रुपये खर्च होंगे.
Advertisement
खर्च होंगे सात अरब 96 करोड़
मोतिहारी : वर्षो से लंबित हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन परियोजना में शीघ्र गति आने वाली है. इस परियोजना पर सात अरब 96 करोड़, 28 लाख,30 हजार 359 रुपये खर्च होंगे. इसके लिए 49 गांवों के 769.695 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस बाबत प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने […]
इसके लिए 49 गांवों के 769.695 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस बाबत प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने इस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के आइआरएसइ रविंद्र राय को पत्र लिखकर भूमि अधिग्रहण के लिए शीघ्र राशि भेजने का अनुरोध किया है.
विभाग से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, डीएम ने इस नयी रेल लाइन परियोजना से संबंधित सपूर्ण मामलों का ब्याेरा भेजा है और बताया कि राशि प्राप्त होने के साथ भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.यहां बतातें चलें कि राशि के अभाव में भूमि-अधिग्रहण की प्रकिया बंद कर दी गयी थी.
विभागीय नियमों के आलोक में 15-5-2013 से प्रभावी एमवीआर के अनुसार संभावित प्राक्कलित राशि की गणना का हवाला दिया है जिसके तहत भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी.
इन गांवों की इतनी जमीन को किया गया है अधिग्रहित
खजूरिया में थाना संख्यां-141 में 7.68 एकड,चडरहिया में थाना संख्या-106 में 12.915 एकड़, अहिरौलिया में थाना संख्या-189 में 3.3 एकड़, डुमरा एक में थाना संख्या-191 में 9.56 एकड़, डुमरा दो में थाना संख्या-191 में 9.56,गोईठाहा में थाना संख्या-113 में 1.81,खजुरिया एक में थाना संख्या-141 में 18.49,गड्डूपुर में थाना संख्या-54 में 2.97,पकड़िया हरसिद्धि में थाना संख्या-123 में 1.57,घीवाडार में थाना संख्या-111 में 6.16,धनखरैया एक में थाना संख्या-124 में 0.93, पटना में थाना नम्बर-200 में
14.54,यमुना पुर में थाना नम्बर-41 में 16.39,खापताजपुर में थाना संख्या-230 में 0.43,मननपुर में थाना संख्या-205 में 2.28 एकड़, जगीराहा में थाना संख्या-226 में 8.01, लोहरगावां में थाना संख्या-202 में 14.76,बीजधरी निजामत में थाना संख्या-227 में 7.42 एकड़, दुधही में थाना संख्या-121 में 7.28, गवन्द्री में थाना संख्या-196 में 6.675, बैशखवा में थाना संख्या-203 में 4.15, बीजधरी में थाना संख्या-229 में 10.13, अमवा में थाना संख्या-190 में 13.56, सेवराहा में थाना संख्या-108 में 9.03,बरवा में थाना संख्या-105 में 33.29 व मुरली में थाना संख्या-226 में 5.83 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement