27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक दियारा क्षेत्र में चल रहा कांबिंग ऑपरेशन

कुछ दिन पहले दियारा में नक्सली गतिविधियों के मिले थे संकेत गंडक किनारे करीब 15 किमी के क्षेत्र में है दियारा अभियान में सीआरपीएफ, मलाही व अन्य थानों की पुलिस शामिल आगे भी जारी रहेगा नक्सलियों के खोज में यह अभियान मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के गंडक नदी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की भनक लगते […]

कुछ दिन पहले दियारा में नक्सली गतिविधियों के मिले थे संकेत

गंडक किनारे करीब 15 किमी के क्षेत्र में है दियारा
अभियान में सीआरपीएफ, मलाही व अन्य थानों की पुलिस शामिल
आगे भी जारी रहेगा नक्सलियों के खोज में यह अभियान
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के गंडक नदी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की भनक लगते सीआरपीफ व विभिन्न थानों की पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के तहत छापेमारी आरंभ कर दी है .
पुलिस सूत्रों के अनुसार सारण, सीवन व गोपालगंज में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना के बाद सर्च अभियान को देखते हुए गंडक दियारा में कांबिंग ऑपरेशन आरंभ किया गया है .एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया आशंका है कि सारण में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के भय से नक्सली दियारा क्षेत्र में छिप सकते है .
इसको देखते हुए यह अभियान आरंभ किया गया है .अभियान में मल्लाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अलावे गोविन्दगंज पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं . अभियान का नेतृत्व स्वयं एएसपी अभियान कर रहे हैं . पुलिस की माने तो कुछ दिन पहले दियारा में नक्सली गतिविधियां देखी गई थी जिसको लेकर भी यह ऑपरेशन चल रहा है .
10 से 15 किमी में है गंडक दियारा : पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज जिला के सीमा से जुड़े चटिया, मलाही, केसरिया, गोविंंदगंज थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे के क्षेत्र को दियारा माना जाता है जहां पहले अपराधियों का एक क्षत्र राज था. कुछ दिन पहले छापेमारी में नक्सलियों का बिन्डोलिया भी मिला था. इसको ले इस अभियान की विशेष महता है .इसके अलावे शिवहर, सीतामढी से जुड़े जिले के पूर्वी भाग यानीपताही,पकड़ीदयाल,फेनहारा, ढाका, चिरैया आदि पर भी पुलिस की नजर है .
छह माह में जेल से छूटेे हैं 30 नक्सली: पिछले छह माह के अंदर मोतिमहारी केंद्रीय कारा से 30 से 35 नक्सली छुटे हैं . इसमें अधिकांश तो बिहार छोड़ दूसरे प्रदेश चले गये है. कुछ अपने घर पर समाज के मुख्यधारा सेजुड़कर काम कर रहे हैं . बाहर गये नक्सलियों पर पुलिस की नजर है . इसके अलावे जेल में बंद नक्सलियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें