25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार किसानों के हित में काम कर रही: डॉ गोस्वामी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वन विश्रामागार में मंगलवार को भाजपा की एक बैठक बड़शोल के मंडल अध्यक्ष विभास दास की अध्यक्षता में हुई. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार की विकास योजना धरातल पर दिखने लगी है. उन्होंने कहा कि बालीजुड़ी से […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वन विश्रामागार में मंगलवार को भाजपा की एक बैठक बड़शोल के मंडल अध्यक्ष विभास दास की अध्यक्षता में हुई. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार की विकास योजना धरातल पर दिखने लगी है. उन्होंने कहा कि बालीजुड़ी से डोमजुरी नदी किनारे स्थित गांव तक पानी व किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुहैया कराने के लिए उन्होंने सीएम से आग्रह किया है.
भाजपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा और चाकुलिया में एक-एक हजार नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा. सरकार की नयी योजना के तहत भिखारियों को मुफ्त में 35 किलो अनाज मिलेगा. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने गांव के लोगों के सहयोग से बीडीओ को इसका फॉर्म जमा करके दें. उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं की पहल से 2015 में 48 असहाय लोगों का इलाज सरकार की ओर से किया गया है. डॉ गोस्वामी ने बताया कि झारखंड के सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सरकार की ओर से फरवरी माह में सम्मानित किया जायेगा. पार्टी की ओर से 4 जनवरी को सम्मान समारोह आयोजित होने वाला था. इसे स्थगित कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि चेयरमैन, प्रमुख,उप प्रमुख एवं उप मुखिया का चुनाव होने के बाद एक साथ सभी को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर चंडीचरण साव, तपन कुमार ओझा, भानुप्रिया नायक, बाप्तु साव, खितीश मुंडा, गौरी शंकर महतो, ज्योत्सना मयी बेरा, लुगु मुर्मू, सुदीप पटनायक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें