सुगौली (पू. चंपारण) : छपवा-मोतिहारी पथ पर सुगाव के समीप सोमवार की देर शाम एक ट्रक चालक ने दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. दोनों भाई साइकिल पर सवार होकर छपवा चौक जा रहे थे. इसी बीच मोतिहारी की ओर जा रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
मृतकों की पहचान सगांव निवासी चचेरे भाई विनोद झा के 22 वर्षीय पुत्र मिठठू झा व मुकेश झा के 13 वर्षीय पुत्र प्रवीण झा के रूप में की गयी है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सुगांव के पास एनएच-28 को जाम कर दिया. ट्रक के चालक व उपचालक को कब्जे में ले लिया. बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई मिट्ठू व प्रवीण साइकिल से एक ही साथ घर से निकले थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद लोगों शेष पेज 13 पर