पताही : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब खाता खोलने के लिए बैंक से प्रखंड का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को निरस्त करते हुए कहा है कि अब वर्ग 1 से 8 तक के छात्र -छात्राओं अपने माता या पिता का खाता संख्या अब विद्यालय के प्रधानाध्यापक के यहां जमा करेंगे.
जिसमें पोशाक और छात्रवृति की राशि उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए पताही बीआरसी के बी आर पी सचिन कुमार ने बताया की सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को उक्त जानकारी दे दिया गया है. और उनको सभी छात्र -छात्राओं के अभिभावकों के खाता को 7 जनवरी तक हर हाल में पताही बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. जिससे समय से जिला को रिपोर्ट भेजा जा सके. समय पर उपलब्ध नही कराने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई किया जायेगा.