अरेराज : ओपी थाना क्षेत्र के दो मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो लाख के आभूषण की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर से गेट तोड़कर मुकुट, छतरी, टीका, नथिया, गला का हार व लॉकेट चोरी कर ली गयी है.
वहीं जलपा भवानी मंदिर से माता की आंख का भौंह व मुकुट की चोरी कर ली गयी है. मंदिर पुजारी पंडित ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि चार बजे सुबह मंदिर का गेट खोलने गया तो देखा कि मंदिर का गेट तोड़कर माता की शृंंगार में लगे सोने व चांदी के आभूषण लगभग डेढ़ लाख की चोरी कर ली गयी है, जिसको लेकर पुजारी द्वारा मंदिर के सचिव रामेश्वर प्रसाद व अध्यक्ष शिवशंकर सिंह को सूचना दी गयी. सूचना पर ओपी थाना पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गयी है. व हीं जलसा भवानी मंदिर में चांदी का माता का सोने व चांदी के आभूषण चोरी की बात व्यवस्थापक कृष्णा पांडेय द्वारा बतायी गयी.
इस संबंध में ओपी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर तहकीकात की जा रही है लेकिन दोनों स्थानों में से किसी मंदिर से आवेदन नहीं मिला है. जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर लिया जायेगा.