19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आये युवक की हत्या में चार गिरफ्तार

सेमरा में ससुराल आया युवक की हुई थी हत्या तुरकौलिया : सेमरा भुंजारी टोला में ससुराल आये युवक हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में मृतक के ससुर चंदर भगत एवं साला प्रभु भगत, रमेश कुमार व संजय कुमार शामिल हैं. घटना को लेकर मृतक […]

सेमरा में ससुराल आया युवक की हुई थी हत्या

तुरकौलिया : सेमरा भुंजारी टोला में ससुराल आये युवक हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में मृतक के ससुर चंदर भगत एवं साला प्रभु भगत, रमेश कुमार व संजय कुमार शामिल हैं.

घटना को लेकर मृतक संतोष भगत के चचेरा भाई इंद्रजीत महतो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सेमरा के उक्त चारों को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया जाता है कि गत शुक्रवार को चंदर भगत व प्रभु भगत मृतक के घर बेतिया मुफसिल थाना के रानीपकड़ी गांव गये थे.

इन लोगों ने मुकदमा सुलह कराने के नाम पर संतोष को अपने घर सेमरा बुलाकर लाये, जहां उक्त सभी आरोपितों ने संतोष को फांसी लगाकर हत्या कर दिया. प्राथमिकी में बताया गया है कि संतोष की पत्नी निर्मला देवी की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद उसकी मौत उसके ससुराल में हो गयी थी. इस मामले में संतोष के ससुर ने संतोष के उपर दहेज हत्या का केस इसी माह तीन दिसंबर को बेतिया न्यायालय में दर्ज कराया था. इसी केस को सुलह कराने के नाम पर संतोष को ससुरालवालों ने उसे अपने घर बुलाकर लाया था. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बाइक चोरी

पताही : थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक बाइक चुरा लिया. बइक शिवहर के सूरज कुमार की है. वह अपने बहन के घर पदुमकेर निवासी संतोष के यहां आया था. चोरी हुई बाइक पैशनप्रो जिसका नंबर बी आर 06 ए 2056 है. थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है कि जिसमें सन्हा दर्ज करने के संबंध में लिखा है. मामले की जांच की जा रही हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें