29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतौनी के मठिया ईदगाह के पास की है वारदात, लोगों ने ट्रक ड्राइवर को धुना

बेलगाम ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत मोतिहारी : बच्चों को ट‍यूशन पढा घर लौट रही एक युवती को ट्रक ने कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना छतौनी थाना के मठिया इदगाह के पास शनिवार सुबह की है. मृतका पुजा कुमारी उर्फ पायल राज (18) शहर ठाकुरबाड़ी बनियापट्टी मोहल्ला के शंकर […]

बेलगाम ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत

मोतिहारी : बच्चों को ट‍यूशन पढा घर लौट रही एक युवती को ट्रक ने कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना छतौनी थाना के मठिया इदगाह के पास शनिवार सुबह की है. मृतका पुजा कुमारी उर्फ पायल राज (18) शहर ठाकुरबाड़ी बनियापट्टी मोहल्ला के शंकर प्रसाद की पुत्री है, जो बच्चों को घर-घर जाकर टयूशन पढाया करती थी.

स्थानीय लोगों ने ट्रक सहित चालक को पकड़ जमकर धुनाई की, उसके बाद कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष अमितेश कुमार व मुफस्सिल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर चालक को अपने अभिरक्षा में लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया. छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ट्रक चालक यूपी देवरिया के राजेश निषाद गिरफ्तार है.उसके विरुद्ध मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि पायल राज शनिवार की सुबह करीब छह बजे साइकिल से बच्चों को टयूशन पढाने घर से निकली थी.
टयूशन पढाकर वापस लौट रही थी कि इदगाह के पास परचुन का समान लदे ट्रक के चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसे कुचल डाला. घटना की खबर मिलते ही पायल राज के घर में कोहराम मच गया. उसके माता-पिता रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. उनकी बदहवासी को देखे लोगों का गुस्सा भड़क गया. स्थानीय लोगों ने जब ट्रक चालक को पकड़ा तो वह शराब के नशे में धुत था. ट्रक के केबिन से शराब की बोतल भी मिली है.
चालक ने खो दिया संतुलन : स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक के बॉडी में केबल फंस गया, जिससे पोल हिलने लगा. लोगों ने हल्ला किया तो चालक केबिन से सिर निकाल कर केबल की तरफ देखने लगा, जिससे उसका ड्राइविंग से ध्यान हट गया और सामने से आ रही साइकिल सवार युवती के शरीर पर ट्रक का अगला चक्का आरपार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें