पकड़ीदयाल में प्राथमिकी दर्ज
ढ़ाका : बच्चे की तलाश में शनिवार को पकड़ीदयाल पुलिस ने ढ़ाका थाना क्षेत्र के बकरीहारी गांव में राजेश सिंह के घर छापेमारी की.उक्त मामले में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी उमेश मुखिया की पत्नी सोना देवी ने पकड़ीदयाल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कही है कि मै अपने मायके पहाड़पुर गयी थी,
जहां गांव के ही राकेश कुर्मी व शांति देवी ने मुझे कहा कि मेला देखने चलों तुम्हारा जीजा का बोलोरो जा रहा है. मैं मेला देखने के लिए उनलोगों के साथ चली गयी. मोतिपुर थाना क्षेत्र के पानापुर में मेला देखने के बाद वे लोग पकड़ीदयाल आये जहां पर रूना देवी, मुन्ना साह, उर्मिला देवी ये सभी व्यक्ति पकड़ीदयाल अस्पताल के समीप मुलाकात की.
उसके बाद उनलोगों ने पेप्सी में नशीली पदार्थ मिलाकर पिला दिया और मेरे तीन वर्ष का पुत्र नीरज कुमार को छीन कर ले गये. इसकी पुष्टि करते हुए पीएसआइ मनोज कुमार सिंह ने की है.