28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीशु की गवाही से जिया की रिहाई व सजा का होता फैसला

मोतिहारी : शहर के बेलबवना मुहल्ला की 15 वर्षीय नीशु कुमारी के अपहरण का आरोपी उसका पड़ोसी जिया सहनी बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. अपहरण कांड में दो जनवरी को न्यायालय में तारीख पड़ी थी, जिसमें नीशु की गवाही होने वाली थी. उसकी गवाही पर ही जिया सहनी के सजा और रिहायी का […]

मोतिहारी : शहर के बेलबवना मुहल्ला की 15 वर्षीय नीशु कुमारी के अपहरण का आरोपी उसका पड़ोसी जिया सहनी बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. अपहरण कांड में दो जनवरी को न्यायालय में तारीख पड़ी थी, जिसमें नीशु की गवाही होने वाली थी. उसकी गवाही पर ही जिया सहनी के सजा और रिहायी का फैसला होता, लेकिन इससे पहले ही नीशु की हत्या हो गयी.
नीशु के परिजन आरोप लगा रहे है कि जिया को सलाखों से आजाद कराने के लिए उसके परिजनों ने नीशु को मौत के घाट उतार दिया है.
वर्तमान स्थिति को देखा जाये तो उनके आरोप में दम लग रहा है, लेकिन जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं होती कुछ कहना मुश्किल है. पुलिस हत्या कांड में दो पहलूओं पर जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि परिजन व समान के ताना से आजिज होकर नीशु ने कही आत्म हत्या तो नहीं कर ली. वहीं जांच का दूसरा पहलू नीशु के परिजनों द्वारा प्राथमिकी में लगाया गया आरोप है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है.उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इधर नीशु के पिता छठ्ठु सहनी ने बताया कि अगस्त महीना में जिया सहनी व उसके परिजनों ने नीशु का अपहरण कर लिया था. उसे बेचने की नीयत से आरोपी पहले उसे नेपाल लेकर गये, लेकिन जब पुलिस की दबिस बढने लगी तो नेपाल से हरसिद्धि के गायघाट बड़हरवा गांव में कारी सहनी के घर लेकर आये. अपहरण के 10 दिनों के बाद पुलिस ने नीशु को सकुशल मुक्त करा लिया. उनका यह भी कहना है कि जिया के परिजन हमेशा ताना देते थे.
कहते थे कि जिया को कुछ हुआ तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वहीं पुत्री की हत्या के बाद मां भुलन देवी सदर अस्पताल में दहाड़ मार रो रही थी. वह रो-रो कर कह रही थी कि हमार बेटी के मुआ देहलख सन. रोते-रोते वह बेहोश हो जा रही थी. अस्पताल पहुंची घर की अन्य महिलाएं उसे ढांढस दिलाने में लगी थी.
चाकू मार किया घायल
मोतिहारी. बंजरिया थाना अंतर्गत अजगरी गांव के युवक हरिओम कुमार को बाइक सवार बदमाशाें ने चाकू व पिस्टल के बट से मार घायल कर दिया. घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे के आसपास की है. घायल युवक का सदर में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें