मोतिहारी : बकाया पैसा मांगने पर दुकानदार मधुरेंद्र कुमार को बंधक बना बेरहमी से पीटा कर 40 हजार नकद छीन लिया गया. मधुरेंद्र छतौनी मठिया जिरात मुहल्ला का रहने वाला है. उसकी कपड़े की दुकान शरण कम्पलेक्श में है. वह बुधवार की शाम दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था कि गायत्री मंदिर […]
मोतिहारी : बकाया पैसा मांगने पर दुकानदार मधुरेंद्र कुमार को बंधक बना बेरहमी से पीटा कर 40 हजार नकद छीन लिया गया. मधुरेंद्र छतौनी मठिया जिरात मुहल्ला का रहने वाला है. उसकी कपड़े की दुकान शरण कम्पलेक्श में है.
वह बुधवार की शाम दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था कि गायत्री मंदिर के पास कुछ लोगों ने उसे हथियार का भय दिखा कर घेर लिया, उसके बाद जबरन गायत्री नगर मुहल्ला में ले जाकर एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट घायल कर दिया.
घटना को लेकर दुकानदार मधुरेंद्र ने नगर थाना में आवेदन देकर श्रीकृष्ण नगर के अभय कुमार, संगीता देवी सहित चार लोगों को आरोपित किया है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आरोपी अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि अभय कुमार व संगीता देवी दुकान से उधार समान खरीदे थे. पैसा मांगने पर घटना को अंजाम दिया है़