मोतिहारी/ डुमरियाघाट : थानाध्यक्ष दक्षिणी हुसैनी मंगलपुर ढाला के समीप से दर्दनाक रूप से चाकू से गोंदकर हत्या कर फेंकी गयी. 16 वर्षीय युवती के शव को स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद की गयी है. घटना बुधवार के रात्रि की है.
सुबह शौच करने गये ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी की घटना स्थल पर भारी भीड़ लग गयी. युवती काले रंग की जींस उजला हिटदार टॉप और काला जैकेट पहनी हुई थी. उसके नग्न अवस्था को देख कर सामूहिक दुष्कर्म फिर साक्ष्य छुपाने के लिए की गयी हत्या प्रतीत होता है. जिसे हवसीत दरिंदे द्वारा पहचान छुपाने के लिए शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.