17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबंदी से पढ़ाई ठप

केसरिया : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बैसखवा के प्रधान शिक्षक कामेश्वर सिंह का स्थायी स्थानांतरण अविलंब करने, विद्यालय का बैंक खाता शिक्षा समिति के नाम से खोलने, प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक द्वारा किये गये घोटाले की जांच करने समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना दिया […]

केसरिया : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बैसखवा के प्रधान शिक्षक कामेश्वर सिंह का स्थायी स्थानांतरण अविलंब करने, विद्यालय का बैंक खाता शिक्षा समिति के नाम से खोलने, प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक द्वारा किये गये घोटाले की जांच करने समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना दिया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान शिक्षक इस विद्यालय में विगत नौ वर्षो से कार्यकरत है कभी भी विद्यालय नियमित नही आते है. इनके विरोध में विभाग को लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब तक स्थानांतरण नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगी.
मौके पर वार्ड पार्षद जानकी देवी, पूर्व मुखिया राज कुमार प्रसाद, वार्ड पार्षद ब्रजेंद्र किशोर पाठक, सुरेश प्रसाद, शिवबालक प्रसाद, काशी साह, मंकेश्वर सहनी, मिंटू पांडेय मिश्री लाल सहनी, गणेश प्रसाद, वसील अहमद खां, चुन्नु सिंह, रामचंद्र शर्मा, राजेश्वर प्रसाद समेत ग्रामीण उपस्थित थे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी से वार्ता के बाद मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दी गयी.
विद्यालय में ग्रामीणों ने किया हंगामा
पताही . राजकीय मध्य विद्यालय महमादा में सोमवार को व्यापक गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने प्रधान शिक्षक हरिशंकर ठाकुर पर विद्यालय में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन नहीं बनाने, समय पर छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटने सहित अन्य आरोप लगा रहे थे.
घटना की सूचना पर थाना के जमादार परमहंस शर्मा ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन पताही थाना एवं शिक्षा विभाग को दिया, हंगामे कर रहे लोगों में शशिकांत सिंह, राहुल कुमार सिंह, पप्पू सिंह, शिवचंद्र साह आदि शामिल थे. प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर ने लगे आरोप को साजिस करार देते हुए कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें