मोतिहारी : पंचायत चुनाव को ले प्रखंड, पंचायत स्तर पर आरक्षण रोस्टर जनसंख्या के आधार पर बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है़ मुखिया के लिए प्रखंड और वार्ड में आरक्षण के लिए पंचायत तथा जिला परिषद में आरक्षण के लिए जिला की जनसंख्या में विभिन्न वर्गो की आबादी को आधार मानकर आरक्षण प्रक्रिया […]
मोतिहारी : पंचायत चुनाव को ले प्रखंड, पंचायत स्तर पर आरक्षण रोस्टर जनसंख्या के आधार पर बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है़ मुखिया के लिए प्रखंड और वार्ड में आरक्षण के लिए पंचायत तथा जिला परिषद में आरक्षण के लिए जिला की जनसंख्या में विभिन्न वर्गो की आबादी को आधार मानकर आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जा रही है़ सभी को मिलाकर कुल आरक्षण 50 प्रतिशत देना है़
डीपीआरओ सुनिल कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए प्रखंड की जनसंख्या में अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का प्रतिशत कितना है़ उसी प्रतिशत को आधार मानकर मुखिया का पद आरक्षित किया जायेगा़ यही स्थिति वार्ड और जिला परिषद के लिए होगा़ कुल मिलाकर आरक्षण 50 प्रतिशत होना चाहिए़ जहां तक महिला का सवाल है़
वैसी स्थिति में अजा/जजा, पिछड़ा व सामान्य वर्ग के लिए जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर जो सीटें होती है, उसमें संबंधित वर्ग की आधी सीट पर महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा़ जिप अध्यक्ष पद पर आरक्षण के बाबत विभाग का कहना है कि यह तो राज्य स्तर व आयोग का मामला है़ जिले में आरक्षण की तस्वीर कब तक साफ होगी को ले विभाग का कहना है कि जनसंख्या जाति(आरक्षण) वार निकाला जा रहा है़ यह कार्य पूर्ण होते ही तस्वीर साफ हो जायेगी़ इधर पंचायत चुनाव में कौन सीट किस वर्ग या किस वर्ग की महिला के लिए होगा आरक्षित़ यह जानने के लिए प्रखंड से लेकर जिला पंचायत कार्यालय तक लोगों की भीड़ लग रही है़
पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव में आरक्षण की कवायद
वार्ड के लिए पंचायत की जनसंख्या बना यूनिट
प्रखंड की जनसंख्या में भागीदारी प्रतिशत पर निर्धारित होगा मुखिया का आरक्षण
जातिगत आरक्षित सीटों की आधी सीट होगी महिलाओं के लिए