मोतिहारी : एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में माईक्रोसॉफ्ट व टेबलेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में विंडोज 10 व ऑफिस 365 की कक्षा में उपयोगिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन चेयरमैन डा सीबी सिंह ने माईक्रोसॉफ्ट प्रशिक्षण विभूति सिन्हा को विशेष उपहार देकर किया गया.
श्री सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय में तकनीकी के बिना शिक्षण कार्य लगभ्ग असंभव है. प्रतिदिन नई-नई तकनीकी बोर्ड द्वारा लांच की जा रही है तथा डिजिटल लिट्रेसी ही आगे का भविष्य है. इसलि ए वर्तमान में हो रहे नये परिवर्तन तथ नियमों से लगातार अपडेट होना जरूरी है,
फ्लिप क्लास रूप के बारे में बताते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि आज विक्की पीडिया और गुगल से सारी समस्याओं का हल मिल जाता है इसके अंतर्गत हमें जो भी विषय वस्तु पढाना है, उसकी वीडियों, पावर प्वाईंट, स्लाउउ पावर प्वाईंट बनाकर बच्चों को दो दिन पहले दे, जिसे बच्चे घर पर आराम से पढ सके तथ अपने सवालों को अगले दिन शिक्षक से पूछ सकें. थ्री डी के तहत लेसन प्लान को इलेक्ट्रॉनिक रूप में तैयार किया जा सकता है.